Video: मितानिन को जब लगा कोरोना वैक्सीन तो वहां मौजूद लोगों का ये ऐसा रहा रिएक्शन
Corona vaccine: शहर के नवापारा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary health center) में कोरोना वैक्सीन का पहला टीका सीएमएचओ (CMHO) को जबकि दूसरा लगा महापौर को, तीसरा टीका (Vaccine) लगा था मितानिन को
Published: 16 Jan 2021, 11:07 PM IST
अंबिकापुर. कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत शनिवार को अंबिकापुर में की गई। यहां के नवापारा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सीएमएचओ पीएस सिसोदिया को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका जबकि महापौर डॉ. अजय तिर्की को दूसरा टीका लगा। इस दौरान सीएमएचओ ने विक्टरी का साइन दिखाकर खुशी का इजहार किया।
जब तीसरा टीका मितानिन को लगाया गया तो वहां मौजूद जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने तालियां बजाईं। इन सभी को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। गौरतलब है कि सरगुजा जिले में पहले चरण में कुल 13 हजार 800 लोगों को टीका लगाया जाना है।
अब पाइए अपने शहर ( Ambikapur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज