अंबिकापुर

घर का सीसीटीवी कैमरा बनाने आए थे 2 युवक, जब दोनों गए तो ये देख व्यवसायी के पैरों तले से खिसक गई जमीन, फिर…

Crime in Ambikapur : व्यवसायी से खराब सीसीटीवी कैमरा को बनवाने के लिए बुलाए थे मैकेनिक, उनके जाते ही अलमारी खोलकर देखा तो 13 लाख रुपए थे गायब

अंबिकापुरJul 12, 2019 / 08:14 pm

rampravesh vishwakarma

CCTV

अंबिकापुर. शहर के कुंडला सिटी में निवासरत एक व्यवसायी के घर की अलमारी में रखे 13 लाख रुपए किसी ने चोरी (Crime in Ambikapur) कर ली। व्यवसायी ने ये रुपए अन्य व्यवसायियों के देने के लिए रखे थे। घटना 27 जून की है। इस दिन दो युवक घर के खराब सीसीटीवी कैमरा ठीक करने पहुंचे थे।
व्यवसायी को संदेह है कि दोनों युवकों ने ही रुपए की चोरी (Crime in Ambikapur) की है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर संदेहियों से पूछताछ शुरु कर दी है।

 
ये भी पढ़ें : युवती ने युवक से कहा- यदि ये चीज चाहिए तो इस नंबर पर कॉल कर लेना, 5 महीने बाद सामने आई सच्चाई तो…


शहर के कुंडला सिटी निवासी तनवीर ङ्क्षसह पिता मंजीत Singh लकड़ी प्लाई का व्यवसायी है। 27 जून को अन्य व्यवसायियों को देने के लिए उसने अपने बेडरूम की अलमारी में 13 लाख रुपए (13 lakh theft) रखे थे। उसी दिन घर का सीसीटीवी कैमरा खराब हो गया था।
कैमरा ठीक कराने के लिए चोपड़ापारा स्थित शानू वर्मा ग्लोबल इन्फोटेक से पंकज व इमरान को अपने घर ले गया था। दोनों मैकेनिक ने दोपहर 3.45 से शाम 7.15 तक काम किया। इस दौरान दोनों कमरे में अकेले थे। शाम को जब दोनों मैकेनिक काम कर घर चले गए।
 

ये भी पढ़ें : आधी रात पिता लघुशंका करने उठा तो खुला था 17 वर्षीय बेटी के कमरे का दरवाजा, भीतर घुसा तो बिस्तर से…

 

कुछ देर बाद तनवीर ने व्यवसायियों को रुपए देने के लिए अलमारी खोला तो रुपए गायब थे। संदेह होने पर उसने दोनों मैकेनिक से पूछताछ की तो उन्होंने रुपए चोरी (Crime in Ambikapur) की बात से इनकार कर दिया।
फिर तनवीर ने इसकी शिकायत गुरुवार को कोतवाली में दर्ज कराई है। व्यावसायी को संदेह है कि संभवत: दोनों युवकों ने ही उसके 13 लाख रुपए चुराए (Crime in Ambikapur) हैं। संदेह के आधार पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।
 

ये भी पढ़ें : दूल्हा मांग में सिंदूर भरने ही वाला था कि दुल्हन उठकर बोली- मैं किसी और को चाहती हूं, फिर…


कमरे में ही रखी थी अलमारी की चाबी
व्यवसायी तनवीर का कहना है कि दोनों युवक जिस कमरे में काम कर रहे थे, उसी कमरे में अलमारी की चाबी टीवी के पास बॉक्स में रखी हुई थी। इस दौरान दोनों कमरे में अकेले काम कर रहे थे। सभवत: मौका देख कर दोनों ने ही अलमारी खोलकर रुपए की चोरी (Crime in Ambikapur) कर ली है।
 

सरगुजा जिले की क्राइम से संबंधित खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Crime in ambikapur

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

Home / Ambikapur / घर का सीसीटीवी कैमरा बनाने आए थे 2 युवक, जब दोनों गए तो ये देख व्यवसायी के पैरों तले से खिसक गई जमीन, फिर…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.