अंबिकापुर

3 हथिनियों की मौत के मामले में सरगुजा पहुंची केन्द्रीय टीम, कहा- जांच रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई

Elephants died case: 3 दिन के भीतर मिला था 3 हथिनियों का शव, हथिनियों का विसरा जांच के लिए बरेली के फोरेंसिक लैब भेजा गया है

अंबिकापुरJun 23, 2020 / 09:37 pm

rampravesh vishwakarma

Elephants dead body

अंबिकापुर. सरगुजा संभाग में 3 हथिनियों की की मौत (Elephants died case) मामले में 3 सदस्यीय केन्द्रीय टीम ने डॉ. सिलवन डी के नेतृत्व में निरीक्षण किया। टीम के सदस्यों ने बलरामपुर जिले के राजपुर व सूरजपुर जिले के प्रतापपुर का दौरा किया। हथिनियों का विसरा बरेली के फोरेंसिंक लैब में भेजा गया है।
जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई होगी। केंद्रीय टीम के सदस्यों ने ग्रामीणों, वन विभाग के अधिकारियों से चर्चा की तथा हाथी विचरण क्षेत्र में लोगों की समस्याओं से अवगत हुए।

केंद्रीय टीम के सदस्यों ने अपने दौरे के दौरान हाथी प्रभावित क्षेत्र के लोगों को हाथियों से सावधान रहने का आह्वान किया। इस दौरान हाथी विचरण क्षेत्र में हाथियों के लिए दवाओं को लेकर मंथन हुआ।
हाथियों के लिए दवाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। टीम के साथ हाथी रिजर्व की उपनिदेशक प्रभाकर खलखो कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहीं।

3 हथिनियों की हुई थी मौत
गौरतलब है कि सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत गणेशपुर में 2 हथिनियों तथा उसके अगले दिन राजपुर वन परिक्षेत्र के गोपालपुर में एक हथिनी का शव मिला था। (Elephants died case)
2 दिन के भीतर 3 हथिनियों का शव मिलने से पूरे प्रदेश में हडक़ंप मच गया था। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने भी इस मामले में दखल दिया था। इसके बाद बलरामपुर डीएफओ को जहां हटा दिया गया था वहीं एसडीओ, राजपुर रेंजर व अन्य 2 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया था।

Home / Ambikapur / 3 हथिनियों की मौत के मामले में सरगुजा पहुंची केन्द्रीय टीम, कहा- जांच रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.