scriptआबकारी विभाग की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 210 लीटर महुआ शराब के साथ महिला समेत 4 गिरफ्तार | Excise department: Excise department biggest action so far, 4 arrested | Patrika News
अंबिकापुर

आबकारी विभाग की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 210 लीटर महुआ शराब के साथ महिला समेत 4 गिरफ्तार

Excise department: प्रशिक्षु उप निरीक्षकों के साथ आबकारी विभाग ने शहर से लगे गांव मेें मारा छापा, 2000 महुआ लहान भी किए नष्ट

अंबिकापुरJul 13, 2020 / 10:23 pm

rampravesh vishwakarma

आबकारी विभाग की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 210 लीटर महुआ शराब के साथ महिला समेत 4 गिरफ्तार

Accused arrested

अंबिकापुर. आबकारी विभाग (Excise department) द्वारा अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। शहर से लगे बंजारी में सोमवार की सुबह आबकारी की टीम ने छापेमारी कर चार लोगों के पास से 210 लीटर महुआ शराब व 2000 किलो महुआ लहान नष्ट किया है। चारों आरोपियों को आबकारी विभाग द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि सरगुजा जिले में देशी मदिरा की बिक्री लगातार गिर रही है। इसे लेकर आबकारी आयुक्त द्वारा वीडियो कॉन्फे्रंसिंग के जरिए जिले में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।
आबकारी (Excise department) अधिकारी पीएल नायक के मार्गदर्शन एवं आबकारी उपनिरीक्षक रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में सोमवार की सुबह 6.30 बजे शहर से लगे ग्राम बंजारी में छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान बंजारी निवासी शिव लाल एक्का के कब्जे से 100 लीटर, हरिश्चंद्र मिंज के कब्जे से 50 लीटर, कृष्णा मिंज के कब्जे से 30 लीटर एवं जयमुनि कुजूर के कब्जे से 30 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया।
कुल 210 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है। इसके अलावा टीम ने 2000 किलो महुआ लहान नष्ट किया है। आबकारी विभाग ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 34 (2) एवं 59 (क) के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया है। (Excise department)

कार्रवाई में ये रहे शामिल
उक्त कार्रवाई में 13 प्रशिक्षु आबकारी उप निरीक्षकों के साथ आरक्षक रामखिलावन गुप्ता, जय प्रकाश चौबे, गिरजा शंकर शुक्ला, रमेश दुबे, अनिल गुप्ता, धर्मजीत शर्मा, जयनंदन राजवाड़े, श्यामसुंदर पैकरा, कमलेश्वर राजवाड़े एवं ज्योति मिंज शामिल रहे।

महुआ शराब का अवैध कारोबार
आबकारी उप निरीक्षक रंजीत गुप्ता ने बताया कि शहर में दो-तीन ऐसे चिन्हाकित जगह हैं जहां अवैध महुआ शराब का कारोबार चल रहा है। लोगों ने महुआ शराब बनाकर बेचना अपने व्यवसाय का मुख्य जरिया बना लिया है।

Home / Ambikapur / आबकारी विभाग की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 210 लीटर महुआ शराब के साथ महिला समेत 4 गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो