अंबिकापुर

अंबिकापुर के अभिषेक घोष ने जीता ‘फेस ऑफ छत्तीसगढ़’ का खिताब, जानिए कैसा रहा अब तक का उनका सफर

Face of Chhattisgarh: रायपुर में आयोजित प्रतियोगिता में की थी शिरकत, अभिषेक के पिता थे सितार वादक

अंबिकापुरAug 13, 2019 / 09:24 pm

rampravesh vishwakarma

Abhishek Ghosh

अंबिकापुर. इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद मॉडलिंग को अपना कॅरियर बनाने वाले अंबिकापुर के अभिषेक घोष रायपुर में आयोजित ‘फेस ऑफ छत्तीसगढ़ 2019’ (Face of Chhattisgarh) के खिताब से नवाजे गए हैं। पिछले वर्ष अभिषेक ने मिस्टर राजधानी रायपुर का खिताब अपने नाम किया था।
अभिषेक की इस उपलब्धि से अंबिकापुर वासियों व उनके परिजनों में हर्ष का माहौल है। सभी ने अभिषेक को उनकी इस कामयाबी पर शुभकामनाएं दी हैं।


सितार वादक स्व. अदीब घोष व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केदारपुर की प्राचार्य रुमी घोष के पुत्र अभिषेक की बारहवीं तक की पढ़ाई होलीक्रॉस कान्वेंट स्कूल में हुई है। इसके बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई हेतु वे रायपुर गए व मॉडलिंग, फिल्म के क्षेत्र में कॅरियर बनाने की दिशा में आगे बढ़े।
पिछले वर्ष उन्होंने मिस्टर राजधानी रायपुर का खिताब जीता था, साथ ही शाहनवाज खान द्वारा आयोजित मिस्टर सेंट्रल इंडिया यूथ आईकॉन के भी विजेता रहे। अब ये सफलता हासिल की है। उन्हें इस क्षेत्र में आगे बढ़ाने में नानी मीरा दत्ता, मां रुमी घोष व आयुष्मान घोष का योगदान रहा है।

Home / Ambikapur / अंबिकापुर के अभिषेक घोष ने जीता ‘फेस ऑफ छत्तीसगढ़’ का खिताब, जानिए कैसा रहा अब तक का उनका सफर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.