scriptपेट में तलवार घुसेडक़र पिता की कर दी हत्या, छोटे भाई और बहन पर भी हमला, आरोपी गिरफ्तार | Father Murder: Son murdered father by sword, brother-sister injured | Patrika News

पेट में तलवार घुसेडक़र पिता की कर दी हत्या, छोटे भाई और बहन पर भी हमला, आरोपी गिरफ्तार

locationअंबिकापुरPublished: Jul 05, 2020 07:00:37 pm

Father murder: पिता व भाई से अलग रहता था आरोपी युवक, दादी द्वारा खरीदी गई बाइक को लेकर करता रहता था विवाद, अस्पताल में पिता ने तोड़ा दम

पेट में तलवार घुसेडक़र पिता की कर दी हत्या, छोटे भाई और बहन पर भी हमला, आरोपी गिरफ्तार

Murder accused arrested

सीतापुर. एक युवक अपने माता-पिता व भाई-बहन से अलग अपने परिवार के साथ रहता था। वह दादी द्वारा खरीदी गई बाइक को लेकर हमेशा छोटे भाई से विवाद करता रहता था। शनिवार की दोपहर वह तलवार लेकर पहुंचा और बाइक को लेकर विवाद करने लगा। जब बीच-बचाव करने छोटा भाई, बहन पहुंचे तो दोनों पर हमला कर दिया।
इसी बीच उसने पिता के पेट में तलवार आर-पार कर दिया। आनन-फानन में सभी अस्पताल पहुंचे। यहां से सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां रविवार को इलाज के दौरान पिता ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या (Father murder) का अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरगा होहेरामुड़ा निवासी उमेंद्र विश्वकर्मा पिता सर्जुन विश्वकर्मा 28 वर्ष अपनी पत्नी व बच्चों के साथ गांव में ही दूसरे घर में रहता है। जबकि उसके पिता, छोटी बहन, भाई व दादी एक साथ रहते हैं। कुछ समय पहले दादी संपतिया बाई ने घर के लिए बाइक खरीदी थी।
इस बात को लेकर उमेंद्र हमेशा उनसे नाराज रहता था। वह धमकी देता रहता था कि वह उन्हें जान से मार देगा, उसने तलवार भी रखा है। इसी बीच शनिवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे वह तलवार लेकर पहुंचा और दादी से बाइक को लेकर विवाद करने लगा। (Father murder)
यह देख बहन सुशीला बीच-बचाव करते हुए तलवार लूटने की कोशिश करने लगी तो हमले में उसकी हथेली कट गई। वहीं छोटा भाई धुरेंद्र 21 वर्ष पहुंचा तो उसके सिर पर भी तलवार से वार कर दिया।
यह देख पिता घर से निकला और उसे पकड़ लिया। इस बीच उमेंद्र ने तलवार पिता के पेट में आर-पार कर दिया। इससे पिता लहूलुहान होकर वहीं गिर गया।


पड़ोसियों ने छीनी तलवार
उमेंंद्र को तलवार से भाई-बहन व पिता पर हमला करते देख पड़ोसी वहां पहुंचे और तलवार छीनी, इसके बाद वह फरार हो गया। फिर सभी एंबुलेंस से सीतापुर अस्पताल पहुंचे, यहां गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।

पिता की हो गई मौत
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल पिता सर्जुन विश्वकर्मा की मौत (Father murder) हो गई। छोटे भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी उमेंद्र को गिरफ्तार कर धारा 302 के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने रविवार को उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो