scriptवन विभाग ने छापा मारकर 39 नग अवैध साल चिरान लोड पिकअप को पकड़ा, 2 आरोपी गिरफ्तार | Illegal timber: Illegal timber seized by forest department | Patrika News
अंबिकापुर

वन विभाग ने छापा मारकर 39 नग अवैध साल चिरान लोड पिकअप को पकड़ा, 2 आरोपी गिरफ्तार

Illegal timber: जब्त चिरान की कीमत 80 हजार रुपए आंकी गई, मुखबिर की सूचना पर वन अमले ने की कार्रवाई

अंबिकापुरSep 15, 2020 / 11:20 pm

rampravesh vishwakarma

वन विभाग ने छापा मारकर 39 नग अवैध साल चिरान लोड पिकअप को पकड़ा, 2 आरोपी गिरफ्तार

Illegal timber seized

अंबिकापुर. मैनपाट वन परिक्षेत्र के आमगांव ग्राम में वन अमले ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारा। इस दौरान उन्होंने अवैध साल चिरान लोड पिकअप को जब्त कर 2 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की। पिकअप में 39 नग साल का चिरान लोड था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की है।

१४ सितंबर को मैनपाट वन परिक्षेत्र अंतर्गत वन अमले को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पंचायत आमगांव के ढोढ़ाडीह पारा में पिकअप में अवैध रूप से साल चिरान दूसरी जगह ले जाया जा रहा है।
इस पर वन अमले ने मौके पर दबिश देकर पिकअप से 39 नग साल चिरान जब्त कर दो आरोपी ग्राम सोनबरसा निवासी रामप्रकाश कुजूर पिता नोहरू कुजूर व कर्रा निवासी मंगल पिता लच्छू उरांव पर कार्रवाई की। जब्त लकड़ी की कीमत ८० हजार रुपए बताई जा रही है।

कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में रेंजर पीपी चौबे, विजय तिवारी, रामनाथ, शशिकला केरकेट्टा, बबीता यादव, मनोज सिंह, मदनेश्वर पैंकरा व अनिकेत एक्का शामिल रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो