scriptलग्जरी गाड़ी से निकलकर बुलेट पर 12 किमी घूमे नेता प्रतिपक्ष, विधायक-महापौर भी थे साथ | Leader of oppsition walked 12 Km on bullet | Patrika News
अंबिकापुर

लग्जरी गाड़ी से निकलकर बुलेट पर 12 किमी घूमे नेता प्रतिपक्ष, विधायक-महापौर भी थे साथ

9 गांवों का किया भ्रमण, कैनालों की मरम्मत में लापरवाही पर अधिकारियों पर भड़के, कहा- बढिय़ा काम कराएं नहीं तो करवाऊंगा कार्रवाई

अंबिकापुरApr 16, 2018 / 05:15 pm

rampravesh vishwakarma

TS on bullet

TS on bullet

अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने सोमवार की सुबह ८ बजे बुलेट से गांवों का भ्रमण किया। उनके साथ लुंड्रा विधायक, महापौर, ब्लॉक अध्यक्ष सहित अन्य लोग भी थे। 12 किलोमीटर की इस यात्रा में सिंचाई विभाग द्वारा घुनघुट्टा बांध के माइनर कैनाल के अर्थवर्क एवं पिचिंग कार्य को उन्होंने देखा।
काम में गड़बड़ी देख वे अधिकारियों पर भड़क उठे। उन्होंने कहा कि जो राशि मिली है उसका उपयोग सही तरीके से करें। अन्यथा कार्रवाई करवाना मुझे आता है। इसके बाद उन्होंने घुनघुट्टा बांध से लेकर ग्राम खर्रापारा, सोहगा, करजी, नवाबांध, सरईटिकरा, चिताबहार, रामपुर, उदयपुरढाब होते हुए भि_ीकला तक भ्रमण किया। इस दौरान वे किसानों की समस्याओं से अवगत हुए।
Land worship
बताया जा रहा है कि काफी समय से किसानों को शिकायत थी कि कैनालों के ठीक नहीं होने के कारण उनके खेतों तक पानी ही नहीं पहुंचता। इससे लगातार फसलों को नुकसान हो रहा है। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने बाइक से लुण्ड्रा विधायक चिंतामणी महाराज, महापौर डॉ. अजय तिर्की, ब्लॉक अध्यक्ष राकेश गुप्ता सहित काफी संख्या में किसानों के साथ यह यात्रा की।
उन्होंने जगह-जगह रुक कर कैनालों के खराब स्थिति का अवलोकन किया तथा उपलब्ध राशि से कैसे कैनालों को किसानों के जरूरत के हिसाब से बेहतर बनाया जा सकता है, इस पर किसानों, विभागीय अधिकारियों से आमने-सामने चर्चा कर स्थिति को सुधारने निर्देशित किया।
TS in field
साथ ही किसानों से चर्चा कर सिंचाई का रकबा बढ़ाने आ रही दिक्कतों से विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने का आग्रह किया। इस दौरान वरिष्ठ कृषक ताराचंद गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता, संजीव मंदिलवार, रत्नेश पाण्डेय, आशीष वर्मा, मुनेश्वर राजवाड़े, सैयद अख्तर, रामसाय, हुस कुमार सिंह,
पवन राजवाड़े, परमेन्द्र कुमार, उत्तम राजवाड़े, पारस राजवाड़े, संजू कश्यप, गीता प्रसाद, केवला, विनोद राजवाड़े, रामकृपाल सिंह सहित काफी संख्या में युवा एवं किसान उपस्थित रहे।


टर्म बेसिक आधार पर बननी चाहिए विभागीय योजनाएं
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विभागीय योजनाओं को टर्म बेसिक आधार पर बनना चाहिए। इसमें यह शर्त हो कि कितने वर्षों में अथवा कितने दिनों में कार्य को पूरा करना है। घुनघुट्टा बांध परियोजना को शुरु हुए लगभग 35 वर्ष होने को हैं लेकिन आज तक सिंचाई की योजना पूरी नहीं हो सकी है, जिसके कारण बांध परियोजना से जो लाभ किसानों को मिलना चाहिए वह नहीं मिल सका है।
इसको लेकर विभाग और शासन दोनों गंभीर हों तभी समस्या का उचित हल निकाला जा सकता है। इस तरह से केवल राशि की बरबादी है और इसका लाभ किसानों को कभी भी समुचित रूप में नहीं मिल पाएगा।

107 करोड़ के पिचिंग कार्य का भूमिपूजन
भ्रमण के दौरान नेता प्रतिपक्ष, विधायक लुण्ड्रा चिंतामणी महाराज, महापौर डॉ. अजय तिर्की एवं जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता ने ग्राम पंचायत लिबरा के खर्रापारा में 107 करोड़ रुपये से अमृत मिशन योजना अंतर्गत होने वाले पिचिंग कार्य का भूमिपूजन किया। नेता प्रतिपक्ष ने कृषक ताराचंद गुप्ता के खेत में जाकर ड्रिप मॉडल द्वारा खेती के तरीके को देखा था तथा किसानों को इस खेती के प्रति प्रोत्साहित भी किया।

Home / Ambikapur / लग्जरी गाड़ी से निकलकर बुलेट पर 12 किमी घूमे नेता प्रतिपक्ष, विधायक-महापौर भी थे साथ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो