scriptलॉकडाउन में सराहनीय काम: जनप्रतिनिधि और सामाजिक संस्थाएं जरूतमंद लोगों तक पहुंचा रहे हैं भोजन | Lockdown: representatives and social organizations are providing food | Patrika News

लॉकडाउन में सराहनीय काम: जनप्रतिनिधि और सामाजिक संस्थाएं जरूतमंद लोगों तक पहुंचा रहे हैं भोजन

locationअंबिकापुरPublished: Apr 04, 2020 03:16:29 pm

Lockdown: निगम के नेता प्रतिपक्ष अपने हॉस्टल के मेस में खाना तैयार कराकर पहुंचा रहे लोगों तक, महामाया मंदिर में भी हर दिन बन रहा खाना

लॉकडाउन में सराहनीय काम: जनप्रतिनिधि और सामाजिक संस्थाएं जरूतमंद लोगों तक पहुंचा रहे हैं भोजन

Nigam leader of opposition making food

अंबिकापुर. कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से रोकथाम के लिए हर कोई अपने स्तर पर मदद कर रहा है, फिर वह सामाजिक संस्था हो या फिर राजनीतिक दल के कार्यकर्ता हों। निगम के नेता प्रतिपक्ष अपने हॉस्टल के मेस में जरूरतमंदों के लिए भोजन तैयार कराकर उन तक पहुंचवा रहे हैं, जबकि महामाया मंदिर द्वारा प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था कर लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।
इसके साथ ही मां महामाया मंदिर द्वारा लोगों से अपील की गई है कि लोग सामाजिक आयोजनों से बचें और उस पर आने वाले खर्च से भोजन तैयार करवाकर जरूरतमंदों तक पहुंचाए।


नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज के कन्या छात्रावास में लॉकडाउन के दौरान पूरा परिवार जरूरतमंदों के लिए भोजन तैयार करने में जुटा रहता है। भोजन तैयार करने के बाद भोजन को लोगों तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की जाती है।
भोजन उन्हें दिया जाता है जो जरूरतमंद हो और बाहर से आए हुए हों। इसके साथ जो रोज कमाते हैं और रोज परिवार के लिए भोजन का जुगाड़ करते हैं।

लॉकडाउन में सराहनीय काम: जनप्रतिनिधि और सामाजिक संस्थाएं जरूतमंद लोगों तक पहुंचा रहे हैं भोजन
11 क्विंटल राशन का कर चुके हैं वितरण
वार्ड क्रमांक 43 कबीर वार्ड के पार्षद विश्व विजय सिंह तोमर द्वारा गरीबों की पहचान कर उन तक राशन पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इसमें 45 ऐसे परिवार भी शामिल हैं जो लॉकडाउन के दौरान अन्य रा’यों से आकर यहां रह रहे हैं। उन्हें भी रोज भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
इसके लिए वार्ड के ऐसे एपीएल कार्डधारकों की मदद ली जा रही है जो राशन नहीं उठाते हैं। उनसे राशन लेकर लोगों तक पहुंचाया जा रहा हैं। जरूतमंदों को 15 से 25 किलो चावल, दो किलो दाल, सब्जी दिया जाता है। अब तक 11 क्विंटल राशन उपलब्ध कराया जा चुका है।

निदान व नया सवेरा कर रहा लोगों की मदद
निदान सेवा समिति व नया सवेरा संस्था लोगों की जरूरत के अनुसार राशन व उपयोग के जरूरी समान उपलब्ध करा रहे हैं। सुबह घर में सूची के अनुसार पैकेट तैयार कर जगह-जगह लोगों तक पहुंचाया जाता है।

सार्वजनिक आयोजन नहीं करने की अपील
मां महामाया संस्थान द्वारा भी लगातार जरूरतमंदों तक भोजन का पैकेट एवं सूखा अनाज पहुंचाया जा रहा है। इस सामाजिक कार्य में अब जन सहयोग भी मिलने लगा है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, निगम सभापति अजय अग्रवाल, महापौर डॉ अजय तिर्की, एमआईसी सदस्य शफी अहमद, जेपी श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारियों ने आमजनों से अपील की है कि गरीब मजबूर मजदूरों को सहयोग देने आगे आयें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो