अंबिकापुर

सरगुजा लोकसभा सीट से ये 10 प्रत्याशी बचे मैदान में, 16 लाख 44 हजार वोटर करेंगे इनके भाग्य का फैसला

नाम वापसी के अंतिम दिन के बाद भाजपा-कांग्रेस, बसपा समेत अन्य पार्टियों को रिटर्निंग अधिकारी ने चुनाव चिह्न किया आबंटित

अंबिकापुरApr 08, 2019 / 05:49 pm

rampravesh vishwakarma

Lok Sabha candidate

अंबिकापुर. लोकसभा निर्वाचन-2019 के दौरान सरगुजा संसदीय क्षेत्र से आज नाम वापसी के अंतिम दिन किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम वापस नहीं लिया गया। इस प्रकार सरगुजा संसदीय क्षेत्र से 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी डॉ. सारांश मित्तर द्वारा प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिया गया है। गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व एक प्रत्याशी का नामांकन निरस्त हो गया था।

इंडियन नेशलन कांग्रेस के प्रत्याशी खेलसाय सिंह को पंजा छाप, बहुजन समाज पार्टी की माया भगत को हाथी, भारतीय जनता पार्टी की रेणुका सिंह सरूता को कमल, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की आशा देवी पोया को आरी, अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के गुमान सिंह पोया को कोर्ट,
 

राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के चन्द्रदीप सिंह कोरचो को खजूर पेड़, बहुजन मुक्ति पार्टी के पवन कुमार नाग को चारपाई, शिवसेना के मोहन सिंह टेकाम को तीर धुनष, शोषित समाज दल के रामनाथ चेरवा को अलमारी तथा निर्दलीय उम्मीदवार पलसाय उरांव को फुटबाल चिन्ह का आबंटन किया गया है।

16 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान
सरगुजा जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 6 लाख 1 हजार 692 है। इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 3 लाख 1 हजार 818, पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 लाख 99 हजार 868 तथा तृतीयलिंग के मतदाताओं की संख्या 6 है। इसी प्रकार सूरजपुर जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 5 लाख 43 हजार 931 है।
इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 2 लाख 70 हजार 903, पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 लाख 73 हजार 24 तथा तृतीयलिंग के मतदाताओं की संख्या 4 है तथा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 4 लाख 98 हजार 564 है।
 

Lok Sabha candidate
इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 2 लाख 46 हजार 585, पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 लाख 51 हजार 978 तथा तृतीयलिंग के मतदाताओं की संख्या 1 है। सरगुजा जिले की कुल जनसंख्या 9 लाख 68 हजार 277, सूरजपुर जिले में 9 लाख 15 हजार 51 तथा बलरामपुर जिले में 8 लाख 69 हजार 793 है।

इतने हैं मतदान केन्द्र
सरगुजा संसदीय क्षेत्र के तहत सरगुजा, सूरजपुर तथा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के मतदान केन्द्र आते हैं। लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए सरगुजा जिले में 774 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इसी प्रकार सूरजपुर जिले में 710 एवं बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 664 मतदान केन्द्र हैं।
इस प्रकार सरगुजा संसदीय क्षेत्र में कुल 2 हजार 148 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें संगवारी मतदान केन्द्रों की संख्या 40 तथा आदर्श मतदान केन्द्रों की संख्या भी 40 है। इनमें 1 हजार 954 ग्रामीण क्षेत्रों में तथा 194 शहरी क्षेत्रों में स्थित हैं। शहरी क्षेत्रों में 1 हजार 400 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 1 हजार 200 से अधिक मतदाता होने पर सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। ऐसे मतदान केन्द्रों की संख्या 7 है।
सरगुजा संसदीय क्षेत्र में नि:शक्त मतदाताओं के लिए 9 मतदान केन्द्र चिन्हांकित किए गए हैं। इनमें प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक तथा प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में 2 केन्द्र बनाए गए हैं। सरगुजा संसदीय क्षेत्र में कुल 8 हजार 712 दिव्यांग मतदाता हैं। इन मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है तथा एनसीसी के कैडेट्स को इनके सहयोग के लिए लगाया जाएगा।

271 सेक्टर में किया गया है विभाजित
सरगुजा संसदीय क्षेत्र को कुल 271 सेक्टर में विभाजित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सारांश मित्तर ने बताया है कि अधिकारियों को सी-टॉप एप्स का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसके माध्यम से मतदान केन्द्रों में मतदानकर्मियों की उपस्थिति तथा मतदान की अद्यतन जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।

Home / Ambikapur / सरगुजा लोकसभा सीट से ये 10 प्रत्याशी बचे मैदान में, 16 लाख 44 हजार वोटर करेंगे इनके भाग्य का फैसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.