अंबिकापुर

वोटरों को लिफाफे में 500-500 रुपए के नोट और नकली मतपत्र बांटते पकड़े गए बीडीसी प्रत्याशी के पति और देवर

Panchayat election: मतदाताओं को लुभाने की चल रही थी कवायद, शिकायत पर नायब तहसीलदार ने दोनों को रंगे हाथों पकडक़र की कार्रवाई

अंबिकापुरJan 23, 2020 / 06:34 pm

rampravesh vishwakarma

Voter with 500 note

अंबिकापुर. पंचायत चुनाव (Panchayat election) में मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वोटरों को अपने पक्ष में मतदान करने प्रत्याशी हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। इसी कड़ी में लुंड्रा विकासखंड में ही बीडीसी प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं को रुपए का प्रलोभन देने का मामला सामने आया है।
दरअसल बीडीसी प्रत्याशी के पति और देवर द्वारा लिफाफे में नकली मतपत्र के साथ ही 500 रुपए के नोट भी डालकर वोटरों को बांटे जा रहे थे। इसकी शिकायत मिलने पर लुंड्रा नायब तहसीलदार व पुलिस ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। (Panchayat election)
गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खर्च की कोई सीमा नहीं होने तथा किसी प्रकार की निगरानी नहीं होने का भरपूर फायदा उम्मीदवार उठा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में उम्मीदवार अपने पक्ष में वोटिंग कराने जमकर खर्च कर रहे हैं। इन दिनों गांवों में मुर्गा-दारू बांटने का खेल जमकर चल रहा है।
वोटरों को अपने पक्ष में करने उम्मीदवार हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। इसी कड़ी में लुंड्रा विकासखंड से कुछ ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक बीडीसी प्रत्याशी के पति और देवर द्वारा वोटरों को रुपए का प्रलोभन दिया जा रहा था।

वोटरों को अपने पक्ष में करने का हथकंडा
लुंड्रा विकासखंड के बरगीडीह क्षेत्र क्रमांक 9 से जनपद सदस्य उम्मीदवार रिजवाना परवीन के पति और देवर द्वारा लिफाफे में नकली मतपत्र के साथ ही 500 रुपए का नोट डालकर ग्रामीणों को वितरित किया जा रहा था, ताकि वोटरों को अपने पक्ष में किया जा सके।
वोटरों को लिफाफे में 500-500 रुपए के नोट और नकली मतपत्र बांटते पकड़े गए बीडीसी प्रत्याशी के पति और देवर
मुखबिर से इस मामले की सूचना मिलने पर लुंड्रा नायब तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। नायब तहसीलदार ने जनपद सदस्य उम्मीदवार रिजवाना परवीन के पति और देवर को मतदाताओं को लिफाफे में नकली मतपत्र के साथ नोट बांटते रंगे हाथ धर दबोचा।

पंचनामा बनाकर उच्च अधिकारी को भेजा
नायब तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि जनपद सदस्य प्रत्याशी रिजवाना परवीन के लिए लिफाफे में नकली मतपत्र के साथ 500-500 रुपए बांटे जा रहे हैं।
इस पर मौके पर पहुंचकर नकली मतपत्र व नोट बरामद किए गए। मामले का पंचनामा बनाकर अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन उच्च अधिकारी को प्रेषित कर दिया गया है।

अंबिकापुर की क्राइम की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Ambikapur crime

Home / Ambikapur / वोटरों को लिफाफे में 500-500 रुपए के नोट और नकली मतपत्र बांटते पकड़े गए बीडीसी प्रत्याशी के पति और देवर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.