scriptपति व ननद के साथ पहुंची सरपंच प्रत्याशी बोली- वोट हमे ही देना, दंपती ने कहा किस-किस को वोट दें तो दोनों की डंडे से की पिटाई | Panchayat election: Husband-wife beaten by women Sarpanch candidate | Patrika News
अंबिकापुर

पति व ननद के साथ पहुंची सरपंच प्रत्याशी बोली- वोट हमे ही देना, दंपती ने कहा किस-किस को वोट दें तो दोनों की डंडे से की पिटाई

Panchayat election: सरपंच चुनाव में वोटरों को अपने पक्ष में वोटिंग कराने कोई रुपए बांट रहा है तो कोई कर रहा है दबंगई, पीडि़तों ने बस इतना कहा था- गांव से कई लोग खड़े हैं, किस-किसको वोट दें

अंबिकापुरJan 23, 2020 / 08:49 pm

rampravesh vishwakarma

पति व ननद के साथ पहुंची सरपंच प्रत्याशी बोली- वोट हमे ही देना, दंपती ने कहा किस-किस को वोट दें तो दोनों की डंडे से की पिटाई

Demo pic

अंबिकापुर. पंचायत चुनाव (Panchayat elections) में मतदान की तिथि को कुछ ही दिन शेष हैं, ऐसे में प्रत्याशी जीत के लिए धन के साथ ही बल का भी उपयोग कर रहे हैं। शहर से लगे ग्राम पंचायत खलिबा में बुधवार की शाम एक महिला सरपंच प्रत्याशी अपने परिजन के साथ वोट मांगने ग्रामीण के घर पहुंची और वोट देने की अपील की।
इस दौरान ग्रामीण ने कहा कि इस पंचायत से बहुत सारे लोग खड़े हैं किस-किसको वोट देंगे। इस बात से नाराज सरपंच प्रत्याशी व उसके परिजन ने ग्रामीण दंपत्ति की डंडे से पिटाई कर दी। दंपति को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (Panchayat elections)

शहर से लगे ग्राम पंचायत खलिबा में सरपंच पद के लिए कई प्रत्याशी खड़े हैं। गांव की ही शांति बाई पति गंगा भी सरपंच पद की प्रत्याशी है। वह बुधवार की शाम अपने पति, ननद व अन्य लोगों के साथ गांव में वोट मांगने निकली थी। इस दौरान गांव के 40 वर्षीय सोमारू के भी घर वोट मांगने पहुंची।
सोमारू ने कहा कि इस पंचायत से कई लोग खड़े हैं, किस किस प्रत्याशी को वोट देंगे। इस बात से नाराज शांति बाई उसके पति ने डंडे से सोमारु व पत्नी की पिटाई कर दी। इससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लिफाफे में दे रहे थे 500 रुपए का नोट
गौरतलब है कि लुंड्रा ब्लॉक के बरगीडीह में वोटरों को लुभाने बीडीसी प्रत्याशी के पति और देवर द्वारा लिफाफे में 500-500 रुपए और नकली मतपत्र वितरित किया जा रहा था। इस मामले की शिकायत होने पर नायब तहसीलदार ने दोनों को 23 जनवरी को ही रंगे हाथों धरदबोचा था। आगे की कार्रवाई के लिए नायब तहसीलदार ने प्रतिवेदन उच्चाधिकारियों को भेज दिया है।

पंचायत चुनाव की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Panchayat election

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो