अंबिकापुर

गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार न स्कूली बच्चों का कार्यक्रम होगा और न ही मार्च पास्ट

Republic Day: पुलिस लाइन (Poli line) स्थित पुलिस ग्राउंड में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरी, किया गया रिहर्सल (Rehearsal), प्रभारी मंत्री डहरिया लेंगे परेड की सलामी

अंबिकापुरJan 24, 2021 / 10:35 pm

rampravesh vishwakarma

Republic Day parade

अंबिकापुर. गणतंत्र दिवस (Republic Day) का जिला स्तरीय समारोह गरिमामय आयोजन की पूरी तैयारी कर ली गई है। प्रभारी कलक्टर विनय कुमार लंगेह और पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा ने पुलिस ग्राउंड में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मुख्य समारोह स्थल का निरीक्षण कर कार्यक्रम को अंतिम रूप प्रदान किया तथा कुछ कमियों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर कलक्टर एएल धु्रव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, एसडीएम अम्बिकापुर अजय त्रिपाठी सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।


प्रभारी कलक्टर व एसपी ने मुख्य समारोह स्थल पर की गई तैयारी पंडाल, बैरिकेट्स, पेयजल, यातायात, बैठक आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तत्पश्चात प्रभारी कलक्टर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी।
परेड कमांडर निरीक्षक अलरिक लकड़ा तथा सेकेंड इन कमांडर उपनिरीक्षक अनीता आयाम के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honour) दिया गया। 72वें गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह 26 जनवरी को सुबह 9 बजे पुलिस ग्राउंड में प्रारंभ होगा।

प्रभारी मंत्री लेंगे परेड की सलामी
नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। मुख्य अतिथि डॉ. डहरिया मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन, शहीद के परिजनों, कोरोना वारियर्स डाक्टरों, पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे।

न स्कूली बच्चों का कार्यक्रम और न होगा मार्च पास्ट
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम, मार्च पास्ट तथा विभागीय झांकी का आयोजन नही होगा।

Home / Ambikapur / गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार न स्कूली बच्चों का कार्यक्रम होगा और न ही मार्च पास्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.