अंबिकापुर

जर्जर एनएच बनी जानलेवा, बाइक से अनियंत्रित होकर गिरने से मासूम पुत्र की मौत, पिता घायल, पसरा मातम

Road accident: 9 साल के बेटे को बाइक (Bike) पर बैठाकर पिता ले जा रहा था रिश्तेदार के घर, एनएच (National Highway) पर अनियंत्रित हो गई बाइक और गिर गए थे दोनों

अंबिकापुरJan 15, 2021 / 11:22 pm

rampravesh vishwakarma

road accident

अंबिकापुर. जर्जर सड़क (Shabby road) होने के कारण बाइक सवार पिता-पुत्र गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान 9 वर्षीय मासूम पुत्र की मौत हो गई। जबकि पिता को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुत्र की मौत से परिजनों में मातम पसर गया है।

सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुराना बाजार निवासी बनकेश्वर अगरिया 13 जनवरी को बाइक से अपने 9 साल के बेटे करण को लेकर बतौली जा रहा था। रास्ते में रघुनाथपुर के पास खराब सड़क की वजह से बाइक अनियंत्रित (Unbalance) हो गई। इससे पिता-पुत्र दोनों सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
संजीवनी 108 से दोनों को इलाज के लिए रघुनाथपुर अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान गुरुवार की शाम बेटे की मौत हो गई। वहीं उपचार के बाद पिता को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

परिजनों में पसरा मातम
पिता ने सोचा नहीं था कि जिस पुत्र को वह घुमाने लेकर जा रहा है, वह हमेशा के लिए उससे दूर चला जाएगा। मासूम पुत्र की मौत से माता-पिता का रो-रोकर जहां बुरा हाल हो गया, वहीं गांव में भी मातम पसरा हुआ है। सभी इस घटना के लिए जर्जर सड़क को कोस रहे हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.