scriptअंबिकापुर सैनिक स्कूल के 8 कैडेटों ने छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन, बने सैन्य सेवा में अधिकारी | Sainik School: 8 cadets of Sainik School made officers in military | Patrika News
अंबिकापुर

अंबिकापुर सैनिक स्कूल के 8 कैडेटों ने छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन, बने सैन्य सेवा में अधिकारी

Sainik School: दीक्षांत समारोह में लिया हिस्सा, परेड का निरीक्षण थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे ने कर सलामी ली

अंबिकापुरJun 16, 2020 / 11:09 pm

rampravesh vishwakarma

अंबिकापुर सैनिक स्कूल के 8 कैडेटों ने छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन, बने सैन्य सेवा में अधिकारी

Military Officers

अंबिकापुर. सैनिक स्कूल (Sainik School) अंबिकापुर के आठ कैडेटों ने भारतीय सैन्य सेवा में अधिकारी पद प्राप्त कर अपने स्कूल, जनपद और राज्य का नाम रोशन किया है। गत 13 जून को भारतीय सैन्य अकादमी में संपन्न हुई पासिंग आउट परेड में पूरे देश से चुने हुए 333 युवा अफसर शनिवार को भारतीय सेना का अभिन्न अंग बन गए।
सैन्य अकादमी के ड्रिल स्क्वायर पर आयोजित इस दीक्षांत परेड के निरीक्षण अधिकारी थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे ने परेड की सलामी ली।


सैनिक स्कूल (Sainik School) अम्बिकापुर के प्राचार्य कर्नल जितेन्द्र डोगरा ने बताया कि यह सैनिक स्कूल अपने कैडेटों के सर्वांगीण विकास की अपनी प्रतिबद्धता पर हमेशा की तरह कायम है।
यह हमारे लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है, इसमें कैडेटों का कठिन परिश्रम, उनके माता-पिता का धैर्य व विश्वास, सैनिक स्कूल द्वारा दिया गया प्रशिक्षण और यहां के समस्त कर्मचारियों की निष्ठा व समर्पण सभी कुछ शामिल है। उन्होंने सफलता प्राप्त करने वाले आठों युवा सैन्य अधिकारियों को हार्दिक बधाइयां दीं।
इस वर्ष जून 2020 में सैनिक स्कूल (Sainik School) अम्बिकापुर से सैन्य अधिकारी बनने वाले कैडेटों में भारतीय सैन्य अकादमी से खिलानन्द साहू, उत्कर्ष वर्मा, अरमान बाबू सिंह तथा देवाशीष साहू, वायु सेना अकादमी से कैडेट समर्थ एस. नाग, कैडेट आदर्श सिंह तथा कैडेट हुस्नेष रत्न और नौसेना अकादमी से कैडेट सुधांशु कुमार शामिल हैं।

दीक्षांत समारोह में मास्क पहनकर परेड
इस बार की दीक्षांत परेड (पासिंग आउट परेड) में कोविड-19 के चलते जेंटलमैन कैडेटों ने मास्क पहनकर परेड की। संक्रमण के ख़तरे के मद्देनज़र कैडेटों के माता-पिता इस वर्ष परेड में आमंत्रित नहीं किए गए।

Home / Ambikapur / अंबिकापुर सैनिक स्कूल के 8 कैडेटों ने छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन, बने सैन्य सेवा में अधिकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो