scriptसंविलियन के बाद अब तक नहीं मिला नवंबर माह का वेतन, संयुक्त संचालक ने मिला शिक्षकों का समूह | Teachers news: Teachers not get November month salary after samviliyan | Patrika News
अंबिकापुर

संविलियन के बाद अब तक नहीं मिला नवंबर माह का वेतन, संयुक्त संचालक ने मिला शिक्षकों का समूह

Teachers news: शिक्षकों का कहना कि 30 नवंबर तक अनिवार्यत: वेतन (Salary) भुगतान के स्पष्ट निर्देश दिए थे डीडीओ ने

अंबिकापुरDec 03, 2020 / 11:48 pm

rampravesh vishwakarma

संविलियन के बाद अब तक नहीं मिला नवंबर माह का वेतन, संयुक्त संचालक ने मिला शिक्षकों का समूह

Teachers

अंबिकापुर. शिक्षा विभाग (Education department) में 1 नवंबर 2020 को संविलियन आदेश जारी हुए माह बीत जाने के बाद भी शिक्षकों को वेतन प्राप्त न हो पाया है। इस समस्या को लेकर शिक्षकों ने संविलियन (Samviliyan) अधिकार मंच के जिला संयोजकों के सामूहिक नेतृत्व में संयुक्त संचालक किशोर कुमार से मुलाकात की तथा समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में शिक्षकों (Teachers) ने बताया कि शासन द्वारा स्पष्ट निर्देश और उच्चाधिकारियों के सतत प्रयास के बावजूद नवंबर माह बीत जाने के बाद भी शिक्षकों को माह का वेतन प्राप्त नहीं हुआ है, जबकि 30 नवंबर तक अनिवार्यत: वेतन भुगतान के स्पष्ट निर्देश सभी डीडीओ को प्राप्त हुए थे।
इसका प्रमुख कारण लेटलतीफी और कोषालय (Treasury) द्वारा प्रान शिफ्टिंग का अब तक पूर्ण नहीं हो पाना है। संयुक्त संचालक ने विषय को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में पत्र जारी कर वेतन भुगतान सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया है।

ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला संयोजक जशपुर विपिन कुमार ओझा, जिला संयोजक सरगुजा सुशील गुप्ता, जिला संयोजक सूरजपुर सत्येन्द्र गुप्ता के साथ हीरालाल प्रजापति, ज्योति प्रकाश बरवा, प्रमोद खलखो,

सूरज कुमार सिंह, राकेश पाण्डेय, मनोज सोनवानी, राकेश गुप्ता, कविता सिंह, वीरेंद्र तिर्की, गोपाल विश्वकर्मा, सीमन सिंह, गौरव मिश्रा, सुनील यादव, चंद्रिका प्रसाद राजवाड़े, देवलाल व अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

Home / Ambikapur / संविलियन के बाद अब तक नहीं मिला नवंबर माह का वेतन, संयुक्त संचालक ने मिला शिक्षकों का समूह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो