scriptखदान से अवैध कोयला निकालने के दौरान मलबे में दबकर गंभीर रूप से जख्मी ग्रामीण की मौत | Villager Death: Villager's death who pressed in soil of coal mines | Patrika News
अंबिकापुर

खदान से अवैध कोयला निकालने के दौरान मलबे में दबकर गंभीर रूप से जख्मी ग्रामीण की मौत

Villager death: 2 वर्षों से बंद पड़े अमेरा कोल माइंस (Coal mines) की खुली खदान से कोयला निकालने के दौरान दब गया था मिट्टी में, अस्पताल (Hospital) में कराया गया था भर्ती

अंबिकापुरDec 04, 2020 / 11:49 pm

rampravesh vishwakarma

खदान से अवैध कोयला निकालने के दौरान मलबे में दबकर गंभीर रूप से जख्मी ग्रामीण की मौत

Coal mines where villager buried

अंबिकापुर. अमेरा खुली खदान में कोयला निकालने के दौरान 24 घंटे मलबे के नीचे दबने से गंभीर रूप से जख्मी ग्रामीण की इलाज के दौरान मौत (Villager’s death) हो गई। उसका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college hospital) में चल रहा था।

गौरतलब है कि अमेरा खुली खदान (Amera open mines) में दो वर्षों से उत्खनन भूमि अधिग्रहण के मामले को लेकर बंद है। खदान में सुरक्षा के कोई उपाय नहीं है, इससे एक सुरक्षाकर्मी की बदौलत पूरे खदान की सुरक्षा है। स्थानीय गांव के लोग खदान में घुसकर कोयला चोरी (Coal theft) करते हैं।
इसी कड़ी में मंगलवार को ग्राम रजपुरीकला निवासी 50 वर्षीय रंजीत लाल सोनी कोयला (Coal) निकालने अमेरा खदान गया था। कोयला निकालने के दौरान सुरंगनुमा स्थान पर मिट्टी धसकने से रंजीत मलबे के नीचे फंस गया था। वह पूरी रात वहीं फंसा रहा।
बुधवार को खदान क्षेत्र में लगे प्लांटेशन (Plantation) की सुरक्षा कर रहे फायर वाचर सतार सिंह की नजर उस पर पड़ी। तब फायर वाचर ने उसे किसी तरह बाहर निकालकर एसईसीएल (SECL) के सुरक्षा कर्मी व अन्य लोगों को जानकारी दी। उसे सिर में गंभीर चोटें आईं थी।

अस्पताल में तोड़ दिया दम
उसे परिजन स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया गया था। यहां इलाज के दौरान शुक्रवार की रात उसकी मौत (Villager death) हो गई।

Home / Ambikapur / खदान से अवैध कोयला निकालने के दौरान मलबे में दबकर गंभीर रूप से जख्मी ग्रामीण की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो