scriptब्राजील में पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़, 11 लोगों की मौत | 11 killed in police encounter with robbers in Brazil | Patrika News
अमरीका

ब्राजील में पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़, 11 लोगों की मौत

पुलिस को कथित बैंक डकैतों के छिपे होने के ठिकाने का पता लगने के बाद वहां छापेमारी की गई

नई दिल्लीNov 10, 2018 / 11:23 am

Siddharth Priyadarshi

Brazil police

ब्राजील में पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़, 11 लोगों की मौत

रियो डि जेनेरो। ब्राजील में पुलिस और डकैतों के बीच एक बड़े मुठभेड़ में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है । घटना ब्राजील के पूर्वोत्तर क्षेत्र में हुई है। पुलिस ने बताया कि एक बैंक डकैती के बाद पुलिस ने डकैतों का पीछा किया जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक यह मुठभेड़ गुरुवार रात को पुलिस द्वारा पेरनाम्बुको राज्य के एगास बेलास स्थित एक बैंक में डकैती करने के बाद शुरू हुई। पुलिस को कथित बैंक डकैतों के छिपे होने के ठिकाने का पता लगने के बाद वहां छापेमारी की गई।

बांग्लादेश में आतंकियों के खिलाफ बड़ा अभियान, भारत की पैनी नजर

ब्राजील में बैंक डकैती

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक डकैतों का समूह दो वाहनों से बैंक पहुंचा और गोलीबारी शुरू कर दी । इसके बाद वे शहर से फरार हो गए। पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया था। सिविल पुलिस आयुक्त फाबियो कोस्टा ने कहा, “वे एक घर में छिपे हुए थे। हमने उनसे कहा कि वे घिर चुके हैं और उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद हमने भी जवाबी कार्रवाई की।” उन्होंने कहा, “पुलिस और डकैतों के बीच गहन मुठेभड़ हुई और अपराधियों को मार गिराया गया।” पुलिस ने डकैतों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक, राइफल, शॉटगन, पिस्तौल और धन बरामद किया हैं। सिविल पुलिस आयुक्त फाबियो कोस्टा ने कहा, “उन्होंने पूर्वोत्तर के कई क्षेत्रों में बैंक डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया था।”

Home / world / America / ब्राजील में पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़, 11 लोगों की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो