scriptगुटेरेस की भारत-पाकिस्तान वार्ता को लेकर चिंता, जल्द बातचीत शुरू होने पर जताया शक | Antonio Guterres concern over India pak talks | Patrika News
अमरीका

गुटेरेस की भारत-पाकिस्तान वार्ता को लेकर चिंता, जल्द बातचीत शुरू होने पर जताया शक

उन्होंने दोनों देशों के बीच वार्ता शुरू करवाने की अपनी क्षमता पर संदेह जताया है।

Jan 19, 2019 / 04:37 pm

Shweta Singh

Antonio Guterres concern over India pak talks

गुटेरेस की भारत-पाकिस्तान वार्ता को लेकर चिंता, जल्द बातचीत शुरू होने पर जताया शक

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने दोनों देशों के बीच वार्ता शुरू करवाने की अपनी क्षमता पर संदेह जताया है। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि भारत और पाकिस्तान अपने महत्व को समझते हुए एक अर्थपूर्ण वार्ता करेंगे।

दोनों देश के बीच अर्थपूर्ण वार्ता करने की उम्मीद

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस तरह की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर शुक्रवार को उन्होंने कहा, ‘मैं दोनों देशों के बीच वार्ता के संबंध में मध्यस्थता की पेशकश करता रहा हूं, लेकिन अभी तक सफलता की कोई स्थिति पैदा नहीं हुई है।’ उन्होंने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान दोनों की अंतरराष्ट्रीय मामलों में महत्ता है, इसलिए मैं उम्मीद करता हूं कि दोनों देश एक अर्थपूर्ण वार्ता करने में सक्षम होंगे।’

भारत का इनकार

आपको बता दें कि भारत ने अपने पड़ोसी देश के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए संयुक्त राष्ट्र या किसी भी तीसरे पक्ष की भूमिका से ढृढ़ता से इनकार किया है। नई दिल्ली का मानना है कि 1972 में भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो के बीच हुए शिमला समझौते में इस बात पर समझौता हुआ था कि दोनों देश अपने विवाद द्विपक्षीय प्रयासों से सुलझाएंगे।

कश्मीर में जांच के लिए अंतरराष्ट्रीय आयोग गठित करने की सलाह

अब गुटेरेस और उनके पूर्ववर्ती और अमरीका के विभिन्न राष्ट्रपतियों ने दोनों देशों के बीच ‘मध्यस्थता’ की पेशकश की है, लेकिन भारत ने हमेशा इसे खारिज किया है। कश्मीर में मानवाधिकारों के संबंध में संयुक्त राष्ट्र की भूमिका के बारे में बात करते हुए गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र के पूर्व मानवाधिकार उच्चायुक्त जैद अल हुसैन की पिछले वर्ष पेश की गई रपट का संदर्भ दिया और कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र ने इस संबंध में अपना कार्य स्पष्टता के साथ किया है।’ जैद ने अपनी रिपोर्ट में कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघनों की जांच के लिए अंतरराष्ट्रीय आयोग गठित करने की सलाह दी थी।

Home / world / America / गुटेरेस की भारत-पाकिस्तान वार्ता को लेकर चिंता, जल्द बातचीत शुरू होने पर जताया शक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो