scriptअमरीका: फ्लोरिडा में भीड़ पर फायरिंग में 3 की मौत, 11 लोग घायल | At least 3 people killed in mass shooting in downtown in florida | Patrika News
अमरीका

अमरीका: फ्लोरिडा में भीड़ पर फायरिंग में 3 की मौत, 11 लोग घायल

हमले के बाद पुलिस पूरे इलाके की नाकाबंदी कर सर्च ऑपरेशन चला रही है।

नई दिल्लीAug 27, 2018 / 07:56 am

Siddharth Priyadarshi

shooting

अमरीका: फ्लोरिडा में भीड़ पर फायरिंग में 3 की मौत, 11 लोग घायल

फ्लोरिडा। संयुक्त राज्य अमरीका के फ्लोरिडा में लोगों की भीड़ पर हुई फायरिंग में कम से कम 3 लोग मारे गए हैं। स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक गोलीबारी एक वीडियो गेम टूर्नामेंट में हुई। गोलीबारी में हुई 3 मौतों में घटना का संदिग्ध अपराधी भी शामिल है। इस गोलीबारी में 11 अन्य लोग घायल हुए हैं।
कैप्टन अमरिंदर का सुखबीर बादल पर हमला, कहा- ऑपरेशन ब्लूस्टार के वक्त स्कूल में थे राहुल गांधी

क्या है मामला

बताया जा रहा है कि फ्लोरिडा के जैक्सनविल लैंडिंग एरिया के पास स्थित एक इंटरटेनमेंट रेस्तरां में कुछ संदिग्ध लोगों ने भीड़ पर अचानक गोलाबारी शुरू कर दी। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि हमलावरों कि संख्या कितनी थी। बताया जा रहा है कि इस रेस्तरां में एक वीडियो गेम टूर्नामेंट चल रहा था। इस गोलीबारी में कम से कम 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जैक्सनविले शेरिफ कार्यालय ने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी और बताया कि, “गोलीबारी में मौके पर कई लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद कई लोगों को वहां से अस्पताल ले जाया गया है।” उन्होंने कहा कि अभी इस बात की जांच की जा रही है कि हमलावरों की संख्या कितनी थी।
खराब बुनियादी ढांचे को लेकर लोगों का फूंटा गुस्सा, देखें प्रदर्शन का वीडियो

मामले की जांच जारी

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस घटना के वीडियो में गोली चलने की आवाज साफ-साफ सुनी जा सकती है। गोलीबारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि अभी मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शेरिफ माइक विलियम्स ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई में अकेला संदिग्ध मार डाला गया है। पुलिस ने इस घटना के बाद जैक्सनविल की ओर जाने वाले सारे रास्ते सील कर दिए हैं, इसके अलावा लोगों के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। हमले के बाद पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।
संदिग्ध की पहचान हुई

पुलिस का कहना है कि इस हमले का मुख्य आरोपी बाल्टीमोर का रहने वाला एक 24 साल का युवक है। शूट आउट में उसकी मौत हो गई है। हालाँकि पुलिस अभी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावरों की संख्या कहीं अधिक तो नहीं है।

Home / world / America / अमरीका: फ्लोरिडा में भीड़ पर फायरिंग में 3 की मौत, 11 लोग घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो