scriptकोलंबिया में बस दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगों की मौत | At least 7 killed in Bus accident in Colombia | Patrika News
अमरीका

कोलंबिया में बस दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगों की मौत

ड्राइवर का बस से नियंत्रण हटने की वजह से यह हादसा हुआ

नई दिल्लीDec 28, 2018 / 08:51 am

Siddharth Priyadarshi

Bus accident in Colombia

कोलंबिया में बस दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगों की मौत

बोगोटा। कोलंबिया में बुधवार को एक बस के 150 मीटर गहरी खाई में गिरने से सात लोगों की मौत हो गई जबकि 12 घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मृतकों में बस का ड्राइवर भी है। बस के ड्राइवर का बस से नियंत्रण हटने की वजह से यह हादसा हुआ। बोयांका के ट्रांजिट पुलिस प्रमुख जुलियन अल्वारेज ने कहा कि तकनीकी गड़बड़ी इसकी वजह हो सकती है। इस बस में 19 यात्री सवार थे।

चीन: भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व उपमंत्री को उम्रकैद, राजनीतिक अधिकार जीवनभर के लिए रद्द

बोयंका में पुलिस विभाग के प्रमुख कार्लोस फर्नाडो ट्रियाना ने कहा, “हम इस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं।” घायलों में अधिकतर किसान हैं, जो बाजार जा रहे थे। कोलंबिया की ट्रांजिट पुलिस ने कहा कि बुधवार को कम से कम सात लोग मारे गए और 12 घायल हो गए, जब उनकी बस 150 मीटर तक खड्ड में गिर गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार मृतकों में से एक चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और सेन्ट माटेओ शहर के सैन बोएटा शहर में सड़क पर पलट गया।

फ्रांस ने रवांडा नरसंहार की जांच बंद की, 100 दिन में मारे गए थे 10 लाख से ज्यादा लोग

कैसे हुआ हादसा

अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना का कारण एक यांत्रिक विफलता है। बोयाका ट्रांजिट पुलिस के प्रमुख जूलियन अल्वारेज़ ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे वाहन में कोई बड़ी खराबी थी।1967 मॉडल में वाहन के पास सड़क पर चलने के लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई नहीं थी। पुलिस के अनुसार इस दुर्घटना में मरने वाले अधिकतर किसान थे।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

Home / world / America / कोलंबिया में बस दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगों की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो