अमरीकी परमाणु शस्त्रागार पर बड़ा हमला, कई महत्वपूर्ण फाइल हुई चोरी
- एनएनएसए और ऊर्जा विभाग डीओई के नेटवर्क पर बड़ा साइबर हमला हुआ
- इस साइबर हमले से कम से कम आधा दर्जन संघीय एजेंसिया प्रभावित

नई दिल्ली। अमरीकी परमाणु शस्त्रागार की निगरानी करने वाली राष्ट्रीय परमाणु सुरक्षा प्रशासन यानी एनएनएसए और ऊर्जा विभाग यानी डीओई के नेटवर्क पर साइबर हमला होने की खबर मिली है। जानकारी के अनुसार इस हमले से हैकर्स ने कई गोपनीय फाइलें चोरी कर लिया है। जिसकी वजह से देश की आधा दर्जन फेडरल एजेंसीज प्रभावित हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ेंः- किसान आंदोलन के बीच आलू हुआ 4 रु किलो, एक महीने में 81 फीसदी दाम गिरे
ऊर्जा विभाग ने की हमले की पुष्टी
अमरीकी मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ऊर्जा विभाग के मुख्य सूचना अधिकारी रॉकी कैंपियोन ने इस हमले की पुष्टी कर दी है। जिसके बाद एनएनएसए और ऊर्जा विभाग ने साइबर हमले से जुड़ी सभी जानाकरियों को अमरीकी कांग्रेस के साथ साझा कर दी हैं। इस हमले को लेकर जल्द ही सरकार की ओर से बयान आ सकता है।
इन एजेंसियों को पहुंचाया नुकसान
साइबर अटैक में जिन फेडरल एजेंसियों को नुकसान पहुंचा है उनमें न्यू मैक्सिको और वाशिंगटन की फेडरल एनर्जी रेगुलेटरी कमीशन यानी एफईआरसी, सैंडिया राष्ट्रीय प्रयोगशाला न्यू मेक्सिको और लॉस अलामोस राष्ट्रीय प्रयोगशाला वॉशिंगटन, राष्ट्रीय परमाणु सुरक्षा प्रशासन का सुरक्षित परिवहन कार्यालय और रिचलैंड फील्ड कार्यालय हैं। ये सभी विभाग अमेरिका के परमाणु हथियारों के भंडार को नियंत्रित और उनके सुरक्षित परिवहन का भार संभालते हैं।
यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today: फटाफट जानिए अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमत
शुरू हुई जांच
इस साइबर हमले की फेड एजेंसियों की ओर से जांच शुरू हो चुकी है। अधिकारियों की मानें तो हैकर्स अन्य एजेंसियों के मुकाबले फेडरल एनर्जी रेगुलेटरी कमीशन ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं।इस एजेंसी के नेटवर्क में उन्हें सबसे ज्यादा घुसपैठ करने के सबूत मिले हैं। इस मामले में साइबर सिक्योरिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर सिक्योरिटी एजेंसी हैकिंग गतिविधियों से जुड़ी जांच में अमेरिकी फेडरल सर्विसेज को मदद कर रही है।
इस बात की जानकारी नहीं
वहीं दूसरी ओर सबसे बड़े खतरे की बात तो यह है कि अमेरिकी अधिकारियों को इस बात की जानकारी हासिल नहीं हो सकी है कि हैकर्स की ओर से कितनी जानकारी को हासिल किया है। फेड एजेंसीज इस बात को पता लगाने में जुटी हैं कि हैकर्स की ओर से कौन सी जानकारी कौन सी जानकारी को चुराया है। अधिकारियों की मानें तो कुछ ही दिनों में इस बात की जानकारी हासिल कर लेंगे।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest America News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi