scriptअमरीका में और विकराल हुआ कोरोना, 3.51 लाख से ज्यादा लोगों की मौत | Corona becomes more severe in America, more than 3.51 people died | Patrika News
अमरीका

अमरीका में और विकराल हुआ कोरोना, 3.51 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

अमरीका में कोरोना के कुल मामलों की संख्या पहुंची 2.06 करोड़ से ज्यादा
न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित

नई दिल्लीJan 04, 2021 / 09:03 am

Saurabh Sharma

Corona becomes more severe in America, more than 3.51 people died

Corona becomes more severe in America, more than 3.51 people died

वाशिंगटन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से अब तक 3.51 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमरीका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 2.06 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। अमरीका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमरीका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3,51,450 पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 2,06,23,578 हो गई है।

किस शहर में कितनी मौतें
अमरीका का न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 38,415 लोगों की मौत हुई है। न्यूजर्सी में अब तक 19,208 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 26,638 लोगों की मौत हो चुकी है। टेक्सास में इसके कारण 28,430 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 21,987 लोगों की जान गई है। इसके अलावा इलिनॉयस में 18,322, मिशीगन में 13,306, मैसाचुसेट्स में 12,502 जबकि पेंसिल्वेनिया में कोरोना से 16,230 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना के नए स्ट्रेन की भी पुष्टी
अमरीका के कैलिफोर्निया, कोलोराडो और फ्लोरिडा प्रांत में ब्रिटेन में हाल में पाए गए कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। कोरोना वायरस का यह नया स्ट्रेन 70 प्रतिशत अधिक संक्रामक है। गौरतलब है कि देश में फाइजर और मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद टीकाकरण का अभियान भी बड़े पैमाने पर शुरू हो चुका है।

Home / world / America / अमरीका में और विकराल हुआ कोरोना, 3.51 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो