scriptट्रंप के इमरजेंसी लागू के फैसले को चुनौती, वाशिंगटन में दर्ज हुआ केस, कैलिफोर्निया भी तैयारी में | Donald trump imposes emergency in US california governor to file case against the decision | Patrika News
अमरीका

ट्रंप के इमरजेंसी लागू के फैसले को चुनौती, वाशिंगटन में दर्ज हुआ केस, कैलिफोर्निया भी तैयारी में

कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने ट्रंप प्रशासन पर मुकदमा दर्ज की योजना बनाई है।
 
 

Feb 17, 2019 / 02:07 pm

Shweta Singh

Donald trump

ट्रंप के इमरजेंसी लागू के फैसले को चुनौती, कोर्ट जाएंगे कैलिफोर्निया के गर्वनर

वाशिंगटन। मेक्सिको सीमा पर दीवार की फंडिंग को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करने की खबर ने अमरीका में हड़कंप मचा दिया है। इस फैसले के खिलाफ कई ने आवाज उठाने की ठानी है। वाशिंगटन स्टेट में इसके खिलाफ पहला मुकदमा दर्ज कराया गया है। ताजा जानकारी के मुताबिक कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने ट्रंप प्रशासन पर मुकदमा दर्ज की योजना बनाई है।

आपातकाल राष्ट्रीय अपमान

मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि शुक्रवार को ट्रंप की घोषणा के बाद न्यूसम ने इस संबंध में एक बड़ा बयान जारी किया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप संकट पैदा कर रहे हैं और सत्ता पर कब्जा करने और संविधान पलटने के लिए राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर रहे हैं। यह आपातकाल राष्ट्रीय अपमान है और इसके लिए सिर्फ राष्ट्रपति ही आरोपी हैं।’

ट्रंप सर्वोच्च नहीं हैं, बल्कि सर्वोच्च अदालत

अपने बयान में डेमोक्रेट गवर्नर ने आगे कहा, ‘इस फैसले की आड़ में उनकी मंशा कुछ और है। ट्रंप ‘बंद’ और मादक पदार्थ-रोधी अभियान और मादक पदार्थो के तस्करों के खिलाफ लड़ाई में उपयोग किए जाने वाले फंड का इस्तेमाल दीवार बनाने की योजना बना रहे हैं।’ न्यूसम और कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल जेवियर बेकेरा ने कैलिफोर्निया की राजधानी सैक्रामेंटो में संवाददाता सम्मेलन में यह बयान दिया। हालांकि उन्होंने इस दौरान यह साफ नहीं बताया कि वह ट्रंप के खिलाफ मामला कब दर्ज कराएंगे। न्यूसम ने कहा, ‘किस्मत से ट्रंप सर्वोच्च नहीं हैं, बल्कि सर्वोच्च अदालत है।’

ट्रंप ने किया अपने फैसले का बचाव

दूसरी ओर राष्ट्रपति ट्रंप ने देश में आपातकाल लागू करने के अपने प्रस्ताव के पक्ष में कहा कि उनको ड्रग, गिरोहों और लोगों के हमले स्वीकार्य नहीं हैं। शनिवार को जारी किए अपने बयान में उन्होंने कहा कि मेक्सिको के साथ अमरीकी सीमा पर दीवार बनाने के लिए वह आपातकाल की शक्ति का उपयोग करेंगे। ट्रंप ने कहा, ‘हमें दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय सुरक्षा की समस्या से जूझना पड़ रहा है।’ कांग्रेस द्वारा दीवार के लिए धन देने से मना करने के बाद राष्ट्रपति की योजना की घोषणा की गई।

Home / world / America / ट्रंप के इमरजेंसी लागू के फैसले को चुनौती, वाशिंगटन में दर्ज हुआ केस, कैलिफोर्निया भी तैयारी में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो