scriptअमरीका: डोनाल्ड ट्रंप ने दिया संकेत, व्हाइट हाउस के कॉरेस्पॉडेंट्स डिनर में शामिल होंगे | Donald Trump will attend the White House's Correspondents' Diner | Patrika News

अमरीका: डोनाल्ड ट्रंप ने दिया संकेत, व्हाइट हाउस के कॉरेस्पॉडेंट्स डिनर में शामिल होंगे

locationनई दिल्लीPublished: Nov 21, 2018 06:38:45 pm

Submitted by:

Navyavesh Navrahi

डोनाल्ड ट्रंप पिछले दो साल इसमें शामिल नहीं हुए हैं। जबकि पिछले लंबे समय से राष्ट्रपति के इसमें शामिल होने की परंपरा है।

Donald trump

ट्रंप ने दिए चीन पर नए आयात शुल्क ना लगाने के संकेत, कह दी इतनी बड़ी बात

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि अगले वह वर्ष व्हाइट हाउस कॉरेस्पांडेंट्स डिनर में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने साफ किया कि वह इस बार किसी हास्य कलाकार को इसमें नहीं बुलाएंगे। एक ट्वीट में ट्रंप ने लिखा- ‘व्हाइट हाउस कॉरेस्पांडेंट्स डिनर में तथाकथित हास्य कलाकार माइकल वुल्फ ने पिछले साल बहुत गड़बड़ी की थी। इस साल दशकों में पहली बार उन्होंने हास्य कलाकार की जगह एक लेखक को बुलाया है। हो सकता है मैं जाऊं।’
इंटरपोल के नए चीफ बने उत्तर कोरिया के किम जॉग यैंग

बता दें, पिछले काफी समय से अमरीका में कॉरेस्पांडेंट्स डिनर की परंपरा है। अमरीका के राष्ट्रपति पारंपरिक रूप से इसमें शामिल होते हैं। किंतु डोनाल्ड ट्रंप पिछले दो साल इसमें शामिल नहीं हुए हैं। व्हाइट हाउस कॉरेस्पांडेंट्स एसोसिएशन ने जारी अपने बयान में कहा था कि पुलित्जर पुरस्कार विजेता लेखक रॉन शेरनोव इस साल वार्षिक डिनर में शामिल होंगे और इस दौरान लोगों को संबोधित करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो