scriptअमरीका: कैवनॉग के खिलाफ नारे लगा रहे 300 लोग गिरफ्तार, जज की पुष्टि के विरोध में हो रहा प्रदर्शन | hundreds protestors arrested for raising slogan against brett kavanaug | Patrika News
अमरीका

अमरीका: कैवनॉग के खिलाफ नारे लगा रहे 300 लोग गिरफ्तार, जज की पुष्टि के विरोध में हो रहा प्रदर्शन

जज ब्रेट कैवनॉग ने खुद को ‘स्वतंत्र, निष्पक्ष न्यायाधीश’ बताया है।

Oct 05, 2018 / 12:11 pm

Shweta Singh

वाशिंगटन। अमरीकी सुप्रीम कोर्ट के नामित जज ब्रेट कैवनॉग ने खुद को ‘स्वतंत्र, निष्पक्ष न्यायाधीश’ बताया है। यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे कैवनॉग ने एक समाचार पत्र के ओप-एड में लिखे आर्टिकल में ये दावा किया। इस लेख में उन्होंने स्वीकार किया कि पिछले हफ्ते सेनेट न्यायिक समिति के सामने वे ज्यादा भावुक हो गए थे। वहीं दूसरी ओर सैंकड़ों की संख्या में लोग उनके खिलाफ प्रदर्शन कर हैं। इनमें से कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

‘मैंने कुछ ऐसी बातें कही जो मुझे नहीं कहनी चाहिए थी’

गुरुवार को छपे इस ओप-एड में उन्होंने लिखा, ‘मैं पिछले गुरुवार (27 सितंबर) को कुछ ज्यादा भावुक हो गया था।’ कैवनॉग ने लिखा, ‘मैं शायद भावुक हो गया था। मुझे पता है कि मेरी आवाज तेज थी और मैंने कुछ ऐसी बातें कही जो मुझे नहीं कहनी चाहिए थी। मुझे उम्मीद है कि हर कोई समझ सकता है कि मैं वहां एक बेटे, पति और पिता के रूप में था। मैंने अपनी सफाई में कहा कि उस समय मेरे दिमाग में मेरी जिदंगी के पांच सबसे महत्वपूर्ण लोग थे, मेरी मां, मेरे पिता, मेरी पत्नी और मेरी सभी बेटियां।’

प्रदर्शन कर रहे 302 लोग गिरफ्तार

दूसरी ओर ब्रेट कैवनॉग की जज के रूप में पुष्टि के विरोध में लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सेनेट कार्यालय की इमारतों के बाहर प्रदर्शन कर रहे 302 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने अपने बयान में जानकारी दी कि इमारतों में अवैध रूप से प्रदर्शन कर रहे 293 लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। जबकि नौ अन्य को भीड़ इकट्ठा करने, बाधा पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

मशहूर अभिनेत्री भी प्रदर्शन में शामिल

बता दें कि गिरफ्तार लोगों में अभिनेत्री एमी शूमर और मॉडल एमिली राताज्कोव्स्किभी हैं। विरोध प्रदर्शन के दौरान ‘ब्रेट कैवनॉग को रोको’, ‘ब्रेट कैवनॉग को जाना होगा’ और ‘हमें अदालत में दुष्कर्मी नहीं चाहिए’ जैसे नारे लगाए गए। कैवनॉग पर क्रिस्टिन ब्लेसी फॉर्ड सहित तीन महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। कैवनॉग की सुप्रीम कोर्ट के जज पद के लिए पुष्टि को लेकर शनिवार को सीनेट में मतदान होगा।

शराब के नशे में यौन उत्पीड़न का आरोप

कैवनॉग और उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली कैलिफोर्निया की प्रोफेसर क्रिस्टीन ब्लेसी फोर्ड ने 27 सितंबर को सेनेट न्यायिक समिति के सामने गवाही दी थी। फोर्ड का आरोप है कि जब दोनों हाईस्कूल में थे तो कैवनॉग ने उनका यौन उत्पीड़न किया था। फोर्ड का दावा है कि एक पार्टी में शराब के नशे में कैवनॉग ने जबरन उनके कपड़े उतारने की कोशिश की और जब उन्होंने चिल्लाने की कोशिश की तो कैवनॉग ने उनका मुंह दबा दिया। हालांकि कैवनॉग ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है।

Home / world / America / अमरीका: कैवनॉग के खिलाफ नारे लगा रहे 300 लोग गिरफ्तार, जज की पुष्टि के विरोध में हो रहा प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो