scriptअमरीका ने भारत के साथ पूरी दुनिया को दी चेतावानी, कहा-दम है तो चार नवंबर के बाद ईरान से कोई तेल खरीदकर देखे | If India import oil from iran then he will suffer: donald trump | Patrika News
अमरीका

अमरीका ने भारत के साथ पूरी दुनिया को दी चेतावानी, कहा-दम है तो चार नवंबर के बाद ईरान से कोई तेल खरीदकर देखे

रूस से एस-400 डिफेंस मिसाइल सिस्टम खरीदने के कारण भारत से चिढ़ा हुआ है अमरीका, तेल आयात पर पाबंदी नहीं लगाने पर कार्रवाई की दी है धमकी

Oct 14, 2018 / 07:36 pm

Mohit Saxena

trump

अमरीका ने भारत के साथ पूरी दुनिया को दी चेतावानी, कहा-दम है तो चार नवंबर के बाद ईरान से कोई तेल खरीदकर देखे

वाशिंगटन। अमरीकी प्रतिबंध के बावजूद जहां भारत ने रूस के साथ एस-400 डिफेंस मिसाइल सिस्टम खरीदने पर समझौता किया है। वहीं अब ईरान पर अमरीकी प्रतिबंध के बावजूद ईरान से लगातार कच्चा तेल खरीदना जारी रखे हुए है। इससे अमरीका काफी चिढ़ गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर लगाए प्रतिबंध के हवाले से पूरी दुनिया को धमकी देते हुए कहा है कि चार नवंबर के बाद यदि कोई देश ईरान से कच्चा तेल खरीदता है तो सख्त से सख्त कदम उठाने के लिए तैयार रहे।
अमरीका को रूस और चीन से ज्यादा इस समस्या से बड़ा खतरा, नहीं संभले तो बनेगी सिरदर्द

तेल आयात को लेकर चेतावनी

डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान से कच्चा तेल आयात को लेकर चेतावनी देते हुए कहा है कि 4 नवंबर तक ईरान से कच्चे तेल का आयात घटाकर शून्य नहीं करने वाले देशों को भी अमरीका देख लेगा। गौरतलब है कि भारत और चीन जैसे देशों को लेकर भी अमरीका ने सख्त रुख अपनाया है। मीडिया ने जब ट्रंप से इन देशों को सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वह उन्हें भी देखेंगे।
आयात घटाकर शून्य करने के लिए कहा

ट्रंप ने मई में अमरीका को 2015 में हुए ईरान परमाणु समझौते से अलग कर लिया था और उस पर फिर से प्रतिबंध लगाए। ट्रंप ने ईरान से तेल आयात करने वाले देशों को 4 नवंबर तक अपना आयात घटाकर शून्य करने के लिए कहा है। साथ ही उन्होंने ऐसा नहीं करने वाले देशों पर प्रतिबंध लगाने की भी चेतावनी दी है।
कार्रवाई होगी की नहीं जल्द स्पष्ट होगा

इससे पहले अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि रूस से पांच अरब डॉलर के सौदे में एस-400 हवाई रक्षा प्रणाली खरीदने पर भारत के खिलाफ अमरीकी कानून के तहत दंडात्मक कार्रवाई होती है अथवा नहीं इसके बारे में जल्द स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। पांच बिलियन डॉलर की इस मेगा डिफेंस डील पर अमरीका काटसा प्रतिबंध (काउंटरिंग अमेरिकन एडवर्सरीज थ्रू सेंकशन्स) लगा सकता है। बीते महीने अमरीका ने चीन पर यही प्रतिबंध लगाया था। तब चीन ने रूस से लड़ाकू विमान और मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदा था।

Home / world / America / अमरीका ने भारत के साथ पूरी दुनिया को दी चेतावानी, कहा-दम है तो चार नवंबर के बाद ईरान से कोई तेल खरीदकर देखे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो