scriptअमरीका में 2 दिन के अंदर 2 आतंकी हमले, व्हाइट हाउस ने कहा- मोदी-ट्रंप ने साथ लड़ने का लिया संकल्प | Modi Trump resolve to fight terrorism together says White House | Patrika News
अमरीका

अमरीका में 2 दिन के अंदर 2 आतंकी हमले, व्हाइट हाउस ने कहा- मोदी-ट्रंप ने साथ लड़ने का लिया संकल्प

बीते 2 दिनों के अंदर अमरीका में 2 आतंकी हमले हुए हैं, जिसमें 8-10 लोगों की मौत हो गई है। मोदी और ट्रंप ने इन हमलों को लेकर फोन पर बात की

Nov 02, 2017 / 10:12 am

Kapil Tiwari

modi trump
न्यूयॉर्क: बीते 2 दिनों में अमरीका में हुए 2 आतंकी हमलों में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए ये वक्त काफी चिंताजनक है। मंगलवार को न्यूयॉर्क सिटी में हुए आतंकी हमले के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोन पर बात हुई। इस बातचीत के बाद व्हाइट हाउस की तरफ से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए मोदी और ट्रंप ने एक साथ लड़ने की संकल्प लिया है।
मोदी-ट्रंप की फोन पर हुई बात
व्हाइट हाउस की तरफ जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि मैनहटन हमले के बाद पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की। इस बातचीत में पीएम मोदी ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। साथ ही पीएम मोदी ने आतंकवाद की कड़े शब्दों में निंदा की।
दोनों नेता मिलकर लड़ेंगे आतंकवाद से
व्हाइट हाउस ने बताया ‘दोनों नेताओं ने संकल्प लिया कि भारत और अमेरिका आतंकवाद के वैश्विक खतरे के खिलाफ एक साथ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.’ इससे पहले मोदी ने टि्वटर पर भी इस हमले की निंदा की थी। उन्होंने कहा था ‘न्यूयॉर्क शहर में हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले को 9/11 के बाद अमरीका पर हुआ सबसे खतरनाक हमला बताया है।

ब्रिटिश पीएम ने भी की फोन पर बात
व्हाइट हाउस के अनुसार, ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने भी फोन पर ट्रंप से बात की. ‘राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मे ने अमेरिका और ब्रिटेन के बीच आतंकवाद से निपटने के लिए करीबी समन्वय के महत्व पर सहमति जताई.’
अमरीका की आतंकियों वाली लिस्ट में नहीं था हाफिज
आपको बता दें कि हाल ही में अमरीकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन पाकिस्तान के दौरे पर थे, जहां उन्होंने 75 आतंकियों की लिस्ट पाकिस्तनी विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ को सौंपी थी। हैरानी वाली बात ये थी कि इस लिस्ट में से मुबंई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद का नाम गायब था। पाकिस्तान ने भी अमरीकी विदेश मंत्री को 100 आतंकियों की एक लिस्ट दी थी, जिसमें हाफिज सईद का नाम नहीं था।

Home / world / America / अमरीका में 2 दिन के अंदर 2 आतंकी हमले, व्हाइट हाउस ने कहा- मोदी-ट्रंप ने साथ लड़ने का लिया संकल्प

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो