scriptअमरीका में अश्वेत व्यक्ति को गोली लगने के बाद भड़की हिंसा | One person shot during violent Charlotte protest, Emergency declared | Patrika News
अमरीका

अमरीका में अश्वेत व्यक्ति को गोली लगने के बाद भड़की हिंसा

अमरीका के शार्लेट में इलाके में एक अश्वेत व्यक्ति के पुलिस की गोली का शिकार बनने के बाद हिंसा भड़क गई

Sep 22, 2016 / 03:12 pm

युवराज सिंह

Charlotte shooting State of emergency amid protest

Charlotte shooting State of emergency amid protest

वाशिंगटन। अमरीका के शार्लेट में इलाके में एक अश्वेत व्यक्ति के पुलिस की गोली का शिकार बनने के बाद हिंसा भड़क गई। शोक सभा के दौरान आयोजित प्रार्थना में जुटे लोगों पर गोलीबारी के दौरान एक प्रदर्शनकारी घायल हो गया जिसके बाद आपातस्थिति की घोषणा कर दी गई।

शेर्लोट के अधिकारियों ने ट्विटर पर घोषणा की कि व्यक्ति पुलिस की गोली लगने से घायल नहीं हुआ। शहर के अधिकारियों ने वास्तव में यह घोषणा की थी कि व्यक्ति की मौत हो गई है लेकिन बाद में उन्होंने अपने बयान से पलटते हुए कहा था कि व्यक्ति जीवित है और उसे जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया है।

शेर्लोट में दूसरी रात भी हुए हिंसक प्रदर्शनों ने शहर को अमेरिका के उन शहरों में शुमार कर दिया है जहां किसी अश्वेत व्यक्ति की मौत के बाद हिंसा भड़क उठी थी।

अधिकारियों ने मंगलवार को हुई गोलीबारी का कोई भी वीडियो फुटेज जारी करने से इनकार कर दिया, जिसमें गोली लगने से 43 वर्षीय कीथ लैमोंट स्कॉट नामक अश्वेत व्यक्ति की मौत हो गई थी। बहरहाल, घटना के बाद दो अलग अलग विरोधाभासी बयानों के चलते हिंसा भड़क उठी।

पुलिस का कहना था कि स्कॉट ने पुलिस के बार बार कहने के बावजूद अपनी बंदूक नीचे नहीं रखी थी जबकि स्कॉट के पड़ोसियों का कहना था कि उसके हाथ में किताब थी ना कि कोई हथियार और वह वहां अपने बेटे को लेने के लिए स्कूल बस का इंतजार कर रहा था।घटना के बाद शहर में नस्ली तनाव पैदा हो गया।

गवर्नर पैट मैकक्रोरी ने कल देर रात यह घोषणा की कि उन्होंने शेर्लोट पुलिस प्रमुख के शहर में आपात स्थिति लागू करने का अनुरोध स्वीकार लिया है और शहर में कानून व्यवस्था बहाल करने के लिए नेशनल गाडज़् और सैनिकों को बुलाया है।

चिकित्साकर्मी ने बताया कि प्रदर्शन में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति के साथ दो अन्य लोगों और छह पुलिस अधिकारियों को भी मामूली चोटें आई हैं। शहर के केंद्र में आयोजित कल की प्रार्थना शांतिपूर्ण थी लेकिन कुछ गुस्साए समूह ने इसे छोड़कर शेर्लोट के केंद्र से होते हुए मार्च निकाला।

उन्होंने अश्वेत की जिंदगी मायने रखती है और हाथ उपर उठाओ, गोली मत मारो के नारे लगाए। जैसे ही ये प्रदर्शनकारी ओमनी होटल के पास पहुंचे, अधिकारियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की और मार्च में शामिल कुछ लोगों ने पुलिस पर बोतलें फेंकी और पथराव किया। जिसके तुरंत बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर ग्रेनेड दागे और प्रदर्शनकारियों ने गोलियां चलाईं। इसके बाद पुलिस ने उन्हें तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े।

Home / world / America / अमरीका में अश्वेत व्यक्ति को गोली लगने के बाद भड़की हिंसा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो