script‘लादेन को मारने में पाकिस्तान ने की थी अमरीका की मदद’ | Pakistan helped US get Osama bin Laden, claims Seymour Hersh | Patrika News
अमरीका

‘लादेन को मारने में पाकिस्तान ने की थी अमरीका की मदद’

अमरीका के सुप्रसिद्ध खोजी पत्रकार सेमोर हर्श ने एक बार फिर कहा है कि
अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को मारने में पाकिस्तान ने अमरीका की मदद की
थी

Apr 27, 2016 / 03:55 pm

Rakesh Mishra

Osama bin Laden

Osama bin Laden

वॉशिंगटन। अमरीका के सुप्रसिद्ध खोजी पत्रकार सेमोर हर्श ने एक बार फिर कहा है कि अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को मारने में पाकिस्तान ने अमरीका की मदद की थी। सेमोर हर्श ने जब पहले ओसामा बिन लादेन को मारने में पाकिस्तान की मदद की बात कही थी तब अमरीका के राष्ट्रपति भवन ने इसे गलत बताकर इसका खंडन किया था, किन्तु अब अमरीका के इस खोजी पत्रकार ने अपनी पुस्तक में कुछ और तथ्यों को उजागर कर अपनी बात को सच ठहराया है। उनकी यह पुस्तक इसी सप्ताह प्रकाशित हुई है।

हर्श ने एक साक्षात्कार में बताया है कि साल भर के भीतर अब अमरीकी प्रशासन ने स्वयं बताया है कि उसे लादेन के परिसर का पता कैसे चला और किस प्रकार उसे धोखे से मारा गया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने लादेन को 2006 में हिरासत में ले लिया था और उसने उसे सऊदी अरब के समर्थन से एक कैदी की तरह रखा था। इसके बाद अमरीका तथा पाकिस्तान के बीच एक गुप्त समझौता हुआ, जिसके अनुसार अमरीका लादेन के परिसर पर धावा बोलेगा और पाकिस्तान इससे अपनी अनिभिज्ञता जाहिर करेगा। हर्श ने कहा कि अब उसे लादेन मे मारे जाने के बारे में पहले से अधिक जानकारी है।

पाकिस्तान, भारत के चलते अधिक सतर्क है। उसके राडार उसके एफ-16 विमानों पर नजर रख रहे हैं। अत: पाकिस्तान की सहमति के बिना अमरीकी हेलिकाप्टरों के लिए एबटाबाद पहुंचना मुश्किल था। पाकिस्तान की सेना और उसकी गुप्तचर एजेन्सी आईएसआई के प्रमुख ने अमरीका से समझौता किया हालांकि पाकिस्तानी सेना के अधिकारी इससे नाखुश थे। पाकिस्तान की एयर डिफेन्स कमान भी नाखुश थी। हर्श ने एक इंटरव्यू में कहा है कि 2010 के अगस्त में पाकिस्तान के एक कर्नल ने अमरीका के दूतावास और सीआईए के प्रमुख को आकर बताया कि लादेन चार वर्ष से पाकिस्तान में है।

पाकिस्तानी कर्नल बाद में अमरीका आ गया और वह इस समय वाशिंगटन के निकट किसी स्थान पर है। पाकिस्तानी गुप्तचर सेवा ने लादेन को हिन्दुकुश क्षेत्र से उठाया और एबटाबाद में रखा था। इसके बाद सी.आई.ए. ने पाकिस्तानी अधिकारियों से दो मई 2011 को कार्रवाई की तिथि निश्चत करने को कहा। पाकिस्तानी अधिकारी इसके लिए तैयार हो गये। तब तक अमेरिका को लादेन के आवास की जानकारी नहीं थी।

Home / world / America / ‘लादेन को मारने में पाकिस्तान ने की थी अमरीका की मदद’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो