scriptअमरीका में आव्रजन नीति को बताया क्रूर, ट्रंप प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू | Protest against immigration policy of America | Patrika News

अमरीका में आव्रजन नीति को बताया क्रूर, ट्रंप प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू

Published: Aug 06, 2019 08:03:12 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

‘नो कोल इन ओकलैंड’ के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदर्शन किया
प्रवासियों और शरण चाहने वालों के खिलाफ सरकार की नीति का विरोध

protest
सैन फ्रांसिस्को। अमरीकी पर्यावरण कार्यकर्ताओं के एक समूह ने प्रवासियों और शरण चाहने वालों के खिलाफ सरकार की ‘क्रूर’ नीति का विरोध करना शुरू कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कैलिफोर्निया खाड़ी क्षेत्र के एक संगठन ‘नो कोल इन ओकलैंड’ के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सैन फ्रांसिस्को में शहर के आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) के मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया।
गोलीबारी की घटना के बाद अल पासो का दौरा करेंगे राष्ट्रपति ट्रंप, विरोध में स्थानीय नेता

protest
कई बच्चे जेलों में बंद हो रहे हैं

क्लाइमेट जस्टिस ने सोमवार के प्रदर्शन के लिए मीडिया को बताया कि अगस्त के महीने में हर दिन विभिन्न समूहों को एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए आईसीई के सामने प्रदर्शन होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रशासन की अमानवीय आव्रजन नीति के कारण कई बच्चे जेलों में बंद हो रहे हैं और परिवार अलग हो गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा नीतियां निंदनीय हैं और हम उनसे शर्मिदा और नाराज हैं।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो