scriptदक्षिण कोरिया: अमरीकी सैनिकों की संख्या घटाने से डोनाल्ड ट्रंप ने किया इनकार | South Korea: Donald Trump refuses to reduce the number of US troops | Patrika News
अमरीका

दक्षिण कोरिया: अमरीकी सैनिकों की संख्या घटाने से डोनाल्ड ट्रंप ने किया इनकार

दक्षिण कोरिया में अमरीका के 28,500 सैनिक मौजूद हैं

Feb 23, 2019 / 04:50 pm

Mohit Saxena

trump

दक्षिण कोरिया: अमरीकी सैनिकों की संख्या घटाने से डोनाल्ड ट्रंप ने किया इनकार

वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया में अपने सैनिकों की संख्या घटाने से इनकार किया है। दक्षिण कोरिया में अमरीका के 28,500 सैनिक मौजूद हैं। ट्रंप से एक साक्षात्कार में पूछा गया था कि क्या वह इनमें से कुछ सैनिकों को वापस बुलाने पर विचार कर रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा कि नहीं ऐसा नहीं है यह बातचीत का हिस्सा नहीं है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

सिंगापुर में पहली शिखर वार्ता हुई

डोनाल्ड ट्रंप ने वाइट हाउस में चीन के अधिकारियों के साथ मुलाकात के बाद मीडिया से कहा कि अगले सप्ताह वियतनाम के हनोई में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ होने वाली शिखर वार्ता के बारे में अभी कुछ नहीं बताएंगे। यह पूछे जाने पर कि वे उन्हें क्या पेशकश देंगे। ट्रंप ने कहा कि यह सबकुछ बातचीत की मेज पर है। ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ अपने संबंधों पर प्रसन्नता जताई। दोनों नेताओं के बीच बीते साल जून में सिंगापुर में पहली शिखर वार्ता हुई थी।

Home / world / America / दक्षिण कोरिया: अमरीकी सैनिकों की संख्या घटाने से डोनाल्ड ट्रंप ने किया इनकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो