scriptट्रंप ने फिर उड़ाया भारत का मजाक, कहा- मजबूर कर 2 मिनट में करवा लिया यह काम | Trump again mocks india | Patrika News
अमरीका

ट्रंप ने फिर उड़ाया भारत का मजाक, कहा- मजबूर कर 2 मिनट में करवा लिया यह काम

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत पर तंज कसा है

Jan 25, 2019 / 12:52 pm

Siddharth Priyadarshi

trump

ट्रंप ने फिर उड़ाया भारत का मजाक, कहा- मजबूर कर 2 मिनट में करवा लिया यह काम

न्यूयार्क। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत पर तंज कसा है। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल भारत द्वारा मोटरसाइकिलों पर टैरिफ में कटौती करने के फैसले को उचित करार देते हुए कहा कि मैंने 2 मिनट में भारत से यह काम करवा लिया। गुरुवार को रेसिप्रोकल ट्रेड एक्ट पर वाइट हाउस में बहस के दौरान ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से हरे रंग का एक बोर्ड प्रदर्शित किया जिसमें विभिन्न देशों के गैर-पारस्परिक टैरिफ के उदाहरण दर्ज थे।

2 मिनट में कम करवाया शुल्क

गुरुवार को वाइट हाउस में बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि मैंने भारत से कई शुल्क कम करवा लिए हैं। उन्होंने कहा, ” आप उदाहरण के रूप में मोटरसाइकिलों को देखें। मैंने 2 मिनट में मोटरसाइकिलों पर शुल्क कम करवा लिया है। भारत में यह 100 प्रतिशत था। मैंने केवल दो मिनट के लिए बात करके उन्हें 50 प्रतिशत तक कम करवा दिया। यह एक बहुत ही उचित सौदा है।” आपको बता दें कि भारत ने पिछली फरवरी में हार्ले-डेविडसन जैसी आयातित मोटरसाइकिलों पर सीमा शुल्क घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया था क्योंकि ट्रंप ने इसे “अनुचित” कहा था और बदले में अमरीका में भारतीय बाइक के आयात पर शुल्क बढ़ाने की धमकी दी थी।

ट्रंप के निशाने पर भारतीय टैरिफ

ट्रंप द्वारा अनुचित कहे जाने के बाद भारत ने हार्ले-डेविडसन जैसी अमेरिकी मोटरसाइकिलों पर सीमा शुल्क घटा दिया था।लेकिन उसके बाद भी ट्रंप भारत के टैरिफ पर निशाना साधते आये हैं। ट्रंप ने सांसदों को संबोधित करते हुए वाइन पर भारत द्वारा उच्च टैरिफ की ओर इशारा किया। ट्रंप ने कहा, “भारत में बहुत अधिक टैरिफ है। वे बहुत अधिक टैरिफ लगाते हैं। आप व्हिस्की को देखें तो भारत को 150 प्रतिशत मिलता है, लेकिन हमारे पास कुछ भी नहीं है।” वाइट हाउस में सांसदों के साथ अपनी बातचीत में ट्रंप ने कहा कि पारस्परिक व्यापार अधिनियम अमरीकी श्रमिकों को अन्य देशों के खिलाफ उचित और स्तरीय प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करेगा। ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा, “क्या वे सोचते हैं कि हम बहुत अच्छे हैं या बहुत स्मार्ट नहीं हैं। वे कई वर्षों से कर रहे हैं जबकि हम इसे समाप्त करना चाहते हैं। इनमें से कई मित्र हैं, कई सहयोगी हैं। लेकिन कभी-कभी सहयोगी हमसे अधिक लाभ उठाते हैं और इसलिए यह कोई अच्छी प्रवृत्ति नहीं है।”

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

Home / world / America / ट्रंप ने फिर उड़ाया भारत का मजाक, कहा- मजबूर कर 2 मिनट में करवा लिया यह काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो