scriptसोशल मीडिया ट्वीटर पर ट्रंप सबसे अधिक फॉलो किये जाने वाले नेता, पीएम मोदी तीसरे नंबर पर | Trump is most popular personality followed on social media tweeters | Patrika News

सोशल मीडिया ट्वीटर पर ट्रंप सबसे अधिक फॉलो किये जाने वाले नेता, पीएम मोदी तीसरे नंबर पर

locationनई दिल्लीPublished: Jul 10, 2018 09:30:27 pm

Submitted by:

Anil Kumar

सोशल मीडिया ट्वीटर पर फॉलो किये जाने के मामले में भारत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे नंबर हैं।

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

सोशल मीडिया ट्वीटर पर ट्रंप सबसे अधिक फॉलो किये जाने वाले नेता, पीएम मोदी तीसरे नंबर पर

वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोशल मीडिया ट्वीटर पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले नेता बन गए हैं जबकि दूसरे नंबर पर पोप फ्रांसिस हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले में तीसरे नंबर हैं। बता दें कि संचार कंपनी बुरसान कोह्न ऐंड वुल्फ (बीसीडब्ल्यू) ने एक अध्ययन करवाया जिसमें यह बात सामने आई है। अध्ययन से पता चला है कि राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप के फॉलोअर्स की संख्या दोगुना से भी अधिक हो गई है। बीसीडब्ल्यू ने इस अध्ययन का नाम ट्विप्लोमेसी रखा था जिसमें बताया गया है कि ट्रंप के ट्विटर हैंडल @realDonaldTrump को पांच करोड़ 20 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

महिलाओं की ये हरकतें देख क्षेत्र में फैली सनसनी, लोगों की सजगता से पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीते 12 महीने में ट्रंप ने तकरीबन 26 करोड़ बार अपने फॉलोअर्स से संपर्क किया

आपको बता दें कि इस अध्ययन के मुताबिक दूसरे पायदान पर रहने वाले पोप फ्रांसिस के फॉलोअर्स की संख्या ट्रंप से 45 लाख कम है जबकि तीसरे पायदान पर रहने वाले पीएम मोदी की फॉलोअर्स की संख्या ट्रंप से एक करोड़ कम है। इस अध्ययन में यह भी बताया गया है कि ट्रंप अपने फॉलोअरों के साथ संपर्क-लाइक और रीट्वीट-के मामले में भी दूसरों से काफी आगे हैं। बता दें कि बीते 12 महीने के दौरान अपने फॉलोअर्स के साथ अमरीकी राष्ट्रपति के तकरीबन 26 करोड़ 45 लाख संपर्क हुए हैं। इस मायने पर पीएम मोदी दूसरे पायदान पर रेह हैं जबकि पोप फ्रांसिस तीसरे पायदान पर रहे हैं।

‘गंदी हरकत’ करते कैमरे में कैद हुई नई दुल्हन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

रीट्वीट के मामले में सऊदी अरब के शाह सबसे आगे

आपको बता दें कि इस अध्ययन से पता चला है कि ट्रंप का संपर्क मोदी की तुलना में पांच गुणा ज्यादा है और पोप फ्रांसिस की तुलना में 12 गुणा अधिक। अध्ययन में एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि सऊदी अरब के शाह सलमान रीट्वीट करने के मामले में सबसे आगे हैं। मई 2017 से मई 2018 के बीच सलमान ने महज 11 ट्वीट किए हैं। लेकिन उनके हर ट्वीट ने औसतन 1,54,294 रीट्वीट दिए। इस मामले में अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप सलमान के औसत से भी कम महज 20 हजार 319 रहा है। इस अध्ययन में एक चौंकाने वाली बात सामने आई कि अमरीकी विदेश मंत्रालय एकमात्र अमरीकी सरकारी विभाग है जो कि ट्रंप के निजी ट्वीटर खाते @realDonaldTrump को फॉलो नहीं करता है। सबसे हैरत करने वाली बात यह है कि अमरीका का विदेश मंत्रालय ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी और ईरानी विदेशमंत्री जवाद जरीफ को फॉलो करता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो