scriptघुसपैठ पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, कहा- हमारे देश में नहीं है जगह, कहीं और जाओ | US President Donald Trump flashed on infiltration | Patrika News
अमरीका

घुसपैठ पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, कहा- हमारे देश में नहीं है जगह, कहीं और जाओ

घुसपैठियों के आने को ट्रंप राष्ट्रीय आपातकाल मानते हैं
कहा- हम ऐसा नहीं होने दे सकते
ट्रंप का कहना है कि अमरीका शरणार्थी शिविर नहीं है

Apr 06, 2019 / 12:57 pm

Mohit Saxena

trump

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप घुसपैठ पर भड़के, कहा- हमारा सिस्टम फुल हो चुका, हम अब आपको और नहीं ले सकते

वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के अभियान में मेक्सिको-अमरीकी सीमा को बड़ी भूमिका में देख रहे हैं। सीमा पार से आने वाले लोगों के साथ दुर्व्यवहार होता है, जिसकी विपक्षी पार्टी के नेता आलोचना भी करते हैं। लेकिन बड़ी संख्या में घुसपैठियों के आने को ट्रंप राष्ट्रीय आपातकाल मानते हैं। इसी बीच शुक्रवार को ट्रंप मेक्सिको-अमरीकी सीमा पर स्थित कैलिफोर्निया के कैलेक्सिको शहर भी गए। यहां उन्होंने सीमा पर पेट्रोलिंग कर रहे एजेंट्स से कहा कि घुसपैठ के कारण हमारी आव्रजन प्रणाली को नुकसान हो रहा है और हम ऐसा नहीं होने दे सकते। उन्होंने कहा, ‘हमारा सिस्टम फुल है, हम अब आपको और नहीं ले सकते… हमारा देश भरा हुआ है। तो वापस मुड़ जाओ।’
200 लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे

इसी दौरान यहां करीब 200 लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने हाथों में अमरीका और मेक्सिको के झंडे ले रखे थे। वहीं अमरीकी सीमा के दूसरी ओर खड़े दर्जनों लोग ट्रंप का समर्थन कर रहे थे। ट्रंप ने वाशिंगटन से रवाना होने से पहले भी कहा था कि अपनी पिछली चेतावनियों से वह मेक्सिकन अधिकारियों को मनाने में सफल हुए हैं। जिससे उन्होंने उत्तर की ओर जाने वाले प्रवासियों को रोका है। हालांकि ट्रंप ने इस बात का संकेत दिया है कि सीमा को बंद करने से कुछ नहीं होगा। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर प्रवास और ड्रग्स की तस्करी नहीं रुकी तो वह मेक्सिको के ऑटो आयात पर 25 फीसदी शुल्क लगाएंगे।
3.97 लाख लोगों को गिरफ्तार किया गया

अमरीका की मेक्सिको के साथ लगी सीमा से घुसपैठ की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इसी मामले में बीते साल 3.97 लाख लोगों को गिरफ्तार किया गया था। बीते मार्च में ही एक लाख लोग घुसपैठ करते पकड़े गए। इसी वजह से ट्रंप सीमा पर दीवार को लेकर सख्त हैं। ट्रंप का कहना है कि अमरीका शरणार्थी शिविर नहीं है। पिछले सप्ताह ही ट्रंप ने मेक्सिको को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर मेक्सिको घुसपैठ नहीं राकेगा तो अमरीका की तरफ से लंबे समय तक सीमा बंद कर दी जाएगी।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Home / world / America / घुसपैठ पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, कहा- हमारे देश में नहीं है जगह, कहीं और जाओ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो