अमरीका

पाकिस्तान व अफगानिस्तान को मिलने वाला धन मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने में खर्च कर रहा है अमरीका

पाकिस्तान और अफगानिस्तान सेना को अमरीका देता था आर्थिक मदद।
अमरीका और मेक्सिको के बीच 120 मील लंबी सीमा है।
मेक्सिको से आने वाले घुसपैठियों को रोकने के लिए अमरीका बना रहा है दीवार।

नई दिल्लीMay 13, 2019 / 08:33 am

Anil Kumar

अमरीका: पाकिस्तान व अफगानिस्तान को मिलने वाला धन मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने में लगाया

वाशिंगटन। अमरीका ( America ) ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई न करने व अन्य मसलों को लेकर पाकिस्तान ( Pakistan ) और अफगानिस्तान ( Afghanistan ) को मिलने वाली आर्थिक मदद पर रोक चुका है। अब एक ऐसी खबर सामने आई है जो बहुत ही हैरान करने वाला है। दरअसल, अमरीका के कार्यकवाहक रक्षामंत्री पैट्रिक शानहन ने कांग्रेस को बताया है कि पाकिस्तान और अफगानिस्ता को जो भी आर्थिक मदद दी जाती थी अब उस पैसे का इस्तेमाल मेक्सिको सीमा पर बनाई जा रही दीवार के निर्माण में खर्च किया जएगा। उन्होंने बताया कि वह अफगानिस्तान युद्ध और अन्य परियोजनाओं के बजट का 1.5 अरब डॉलर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तावित सीमा दीवार परियोजना के लिए देना चाहते हैं। द न्यूयार्क टाइम्स की शुक्रवार की रिपोर्ट में शानहन के हवाले से कहा गया कि अमरीका की दक्षिणी सीमा पर करीब 80 मील लंबी दीवार का निर्माण करने में मदद के लिए पेंटागन के अन्य कार्यक्रमों के पैसे का उपयोग आखिरी कदम होगा। यह रकम मार्च में रक्षा विभाग द्वारा दीवार निर्माण के लिए सेना के जवानों के बजट से दिया गया एक अरब डॉलर के अतिरिक्त होगी। शानहन ने जोर देकर कहा कि इस बजट हस्तांतरण से अमरीका की सेना की तत्परता पर कोई असर नहीं होगा। अमरीका-मेक्सिको की सीमा पर दीवार निर्माण अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) की महत्वाकांक्षी योजना है। इस दीवार के निर्माण में करीब 12 बिलियन डॉलर लगाया है, जबकि होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट के अनुसार, इस पर 21 बिलियन से ज्यादा का खर्च होने की संभावना है। एक रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि दीवार के निर्माण में करीब 70 बिलियन डॉलर का खर्च आने की संभावना है।

वेनेजुएला की सेना व इंटेलिजेंस को अमरीका की चेतावनी, सरकार की मदद करने पर भुगतने पड़ेंगे परिणाम

सीमा पर दीवार निर्माण में डेढ़ अरब डॉलर खर्च

बता दें कि अमरीका-मेक्सिको सीमा ( america mexico border ) पर बनाए जा रहे दीवार के लिए अमरीका डेढ़ अरब डॉलर खर्च कर रहा है। दोनों देशों के बीच 120 मील लंबी सीमा है। शुक्रवार को कार्यवाहक रक्षा मंत्री पैट्रिक शानाहन ने बताया कि पाकिस्तान व अफगानिस्तान को मिलने वाली धनराशि से ही अब दीवार का निर्माण किया जाएगा। पहले यह धन अफगानिस्तान सुरक्षा बलों तथा पाकिस्तानी सेना को भेजा जाना था। उन्होंने बताया कि अगान सुरक्षा बलों को दी जाने वाली 60 करोड़ डॉलर की राशि अब इस कोष में खर्च होगा। मालूम हो कि अमरीका में 90 फीसदी अवैध घुसपैठ मेक्सिको ( Mexico ) सीमा से होता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अमरीका में करीब 60 लाख ऐसे लोग हैं जो मेक्सिको के रहने वाले हैं और उनके पास कागजात नहीं है।

 

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Home / world / America / पाकिस्तान व अफगानिस्तान को मिलने वाला धन मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने में खर्च कर रहा है अमरीका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.