scriptवेनेजुएला: विद्रोही नेता जुआन गुइदो की स्वदेश वापसी, विरोध प्रदर्शन तेज करने का ऐलान | Venezuela's Juan Guaido returns home for more protests | Patrika News
अमरीका

वेनेजुएला: विद्रोही नेता जुआन गुइदो की स्वदेश वापसी, विरोध प्रदर्शन तेज करने का ऐलान

– विपक्षी नेता जुआन गुइदो की स्वदेश वापसी- कोलंबिया दौरे के बाद घर लौटे गुइदो- समर्थकों से विरोध प्रदर्शन तेज करने का आह्वान- जल्द हो सकती है गिरफ्तारी

नई दिल्लीMar 05, 2019 / 03:18 pm

Siddharth Priyadarshi

Juan Guaido

वेनेजुएला: विद्रोही नेता जुआन गुइदो की स्वदेश वापसी, विरोध प्रदर्शन तेज करने का ऐलान

कराकास।अदालत द्वारा लगाए गए यात्रा प्रतिबंध को हटाने के बाद वेनेजुएला में विपक्षी नेता की जुआन गुइदो की स्वदेश वापसी हो गई है। लेकिन माना जा रहा है कि इससे उन्हें अधिक दिन तक राहत नहीं मिलेगी। घर लौटने के बाद गुइदो ने विरोध प्रदर्शन के तेज करने का आह्वान किया है।वेनेजुएला के विपक्षी नेता जुआन गुइदो का समर्थकों द्वारा राजधानी कराकास में जोरदार स्वागत किया गया।

जुआन गुइदो की स्वदेश वापसी

राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर क्षेत्रीय दबाव बढ़ाने के लिए वेनेजुएला के विपक्षी नेता जुआन गुइदो लैटिन अमरीकी देशों का दौरा कर वापस लौट आए हैं। बता दें कि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार ने उनको देश में न घुसने का आदेश दिया था। लेकिन अदालत ने इस आदेश को रद्द कर दिया जिसके बाद अमरीकी देशों का दौरा खत्म कर वह वेनेजुएला लौट आए हैं। समर्थकों की भीड़ ने गुइदो और उनकी पत्नी को बधाई दी। जैसे ही उन्होंने माईवेटिया हवाई अड्डे के आगमन हॉल में कदम रखा, समर्थकों ने उन्हने घेर लिया। यहां से गुइदो सीधे विपक्ष की रैली में पहुंचे, जहां हजारों लोग उनका स्वागत करने के लिए एकत्र हुए थे।

विरोध प्रदर्शन तेज करने का ऐलान

एक ट्वीट में गुइदो ने अपने समर्थकों को आने वाले शनिवार को जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमारे पास जो भी समर्थन है, और हमें जो भी समर्थन चाहिए वह सब इस बात पर निर्भर करेगा कि हम सड़कों पर रहते हैं या नहीं। उन्होंने लोगों से विरोध प्रदर्शन तेज करने की अपील की। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हुए गुइदो ने भोजन और दवाओं की कमी को दूर करने के लिए कमी को दूर करने 23 फरवरी को वेनेजुएला छोड़ दिया था। लेकिन जो मादुरो के प्रति वफादार वेनेजुएला के सैनिकों ने कोलंबिया और ब्राजील से भेजे गए सहायता ट्रकों के काफिले को सीमा पर रोक दिया। वेनेजुएला के राजनीतिक जानकारों का कहना है कि गुइदो की वापसी को मादुरो द्वारा नियंत्रित संस्थानों के लिए एक सीधी चुनौती के रूप में समझा जा सकता है।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

Home / world / America / वेनेजुएला: विद्रोही नेता जुआन गुइदो की स्वदेश वापसी, विरोध प्रदर्शन तेज करने का ऐलान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो