scriptजोनास बना अमरीका का चौथा सबसे बड़ा बर्फीला तूफान | Zonas annoused fourth biggest snow storm in America | Patrika News
अमरीका

जोनास बना अमरीका का चौथा सबसे बड़ा बर्फीला तूफान

पश्चिमोत्तर अमरीका में पिछले सप्ताहांत आए बर्फीले तूफान ‘जोनास’ की चपेट में आकर 48 लोगों की मौत हो गई थी

Jan 30, 2016 / 02:28 pm

सुनील शर्मा

storm in america

storm in america

वाशिंगटन। पश्चिमोत्तर अमरीका में पिछले सप्ताहांत आए बर्फीले तूफान ‘जोनास’ की चपेट में आकर 48 लोगों की मौत हो गई थी। अमरीकी सरकार के सांख्यिकी के मुताबिक, 1950 के बाद यह चौथा सबसे बड़ा शीतकालीन तूफान है।

अमरीका के नेशनल ओसनिक एंड एटमोस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (एनओएए) के मुताबिक, 22 जनवरी से 24 जनवरी को आए बर्फीले तूफान को श्रेणी 4 में रखा गया है।

एनओएए के मुताबिक, इस बर्फीले तूफान से लगभग 434,000 वर्ग मील (11.2 लाख वर्ग किलोमीटर) क्षेत्र में फैला है और इससे लगभघ 10.28 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं। गौरतलब है कि तूफानों को पांच स्तरों पर बांटा गया है, जिसमें श्रेणी 1 से ‘नोटेबल’ से लेकर श्रेणी 5 ‘एस्ट्रीम’ तक शामिल है।

Home / world / America / जोनास बना अमरीका का चौथा सबसे बड़ा बर्फीला तूफान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो