scriptबिना अनुमति के सामान बांटना इस कांग्रेस नेता को पड़ा भारी, नोटिस हुआ जारी | complain against congress leader distributing food without permission | Patrika News
अमेठी

बिना अनुमति के सामान बांटना इस कांग्रेस नेता को पड़ा भारी, नोटिस हुआ जारी

कांग्रेस की ओर से किए गए एक ट्वीट में कहा गया है कि ‘झूठी न्यूज फैलाने के लिए आपके खिलाफ अमेठी कांग्रेस की तरफ से एफआईआर कराई जा रही है

अमेठीMay 06, 2020 / 10:16 am

Karishma Lalwani

बिना अनुमति के सामान बांटना कांग्रेस जिलाध्यक्ष को पड़ा भारी, नोटिस हुआ जारी

बिना अनुमति के सामान बांटना कांग्रेस जिलाध्यक्ष को पड़ा भारी, नोटिस हुआ जारी

अमेठी. बिना अनुमति के राजस्थान से लाए गए लोगों को सामग्री बांटना कांग्रेस जिलाध्यक्ष को महंगा पड़ा गया। प्रशासन ने उन्हें नोटिस थमा कर तीन दिनो में स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं प्रशासन की ओर से जारी हुई नोटिस के बाद कांग्रेस आक्रामक हो गई है। प्रदेश कांग्रेस की ओर से किए गए एक ट्वीट में कहा गया है कि ‘झूठी न्यूज फैलाने के लिए आपके खिलाफ अमेठी कांग्रेस की तरफ से एफआईआर कराई जा रही है।’
बिना अनुमति के सामग्री वितरण का आरोप

बता दें कि सोमवार को एसडीएम गौरीगंज राकेश कुमार ने अमेठी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल को एक नोटिस जारी किया था। एसडीएम ने नोटिस के माध्यम से कहा था कि 3 मई को गौरीगंज के मनीषी महाविद्यालय में लोनी डिपो (गाजियाबाद) की दो बसे यूपी 14- एफटी 8083 और यूपी 14 एफटी 8094 से 70 व्यक्ति पहुंचे थे। एसडीएम ने जिलाध्यक्ष को लिखा कि आपने महाविद्यालय में 70 व्यक्ति को केवल एक छोटा नमकीन का पैकेट और एक छोटा बंद वितरित किया था। प्रशासन द्वारा दोनों बसों से आए 70 व्यक्तियों को शासन के निर्देश पर सरकारी बसों से जनपद अमेठी लाया गया था। मेडिकल चेकअप के बाद खाना खिलाकर सरकारी बसों से उन्हे उनके घर भेजा गया था। जबकि बिना अनुमति के आपके द्वारा सामग्री वितरण किया गया। इस नोटिस के संबंध में प्रशासन ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष से जवाब मांगा है। वही उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने अमेठी जिला प्रशासन की इस कार्यवाही के बाद ट्वीट किया है।
कांग्रेस ने किया ट्वीट

कांग्रेस की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया कि ‘बाहर फंसे हुए मजदूर कांग्रेस के प्रयासों से अमेठी आकर मनीषी महाविद्यालय में क्वारांटीन हैं। उनमें से कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं है। डीएम अमेठी कनफर्म कर सकते हैं। झूठी न्यूज फैलाने के लिए आपके खिलाफ अमेठी कांग्रेस की तरफ से एफआईआर कराई जा रही है। वहीं भाजपा नेता ने कहा कि अमेठी ग्रीन जोन था, इसका श्रेय शासन-प्रशासन और स्मृति ईरानी के कठोर परिश्रम को जाता है। ये बात कांग्रेस के दस जनपथ और वाड्रा परिवार को हज़म नही हुई।

Home / Amethi / बिना अनुमति के सामान बांटना इस कांग्रेस नेता को पड़ा भारी, नोटिस हुआ जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो