scriptराफेल डील पर राहुल ने पीएम को घेरा, कहा- मुझसे आंख नहीं मिला सकते मोदी जी | congress president Rahul gandhi amethi visit | Patrika News
अमेठी

राफेल डील पर राहुल ने पीएम को घेरा, कहा- मुझसे आंख नहीं मिला सकते मोदी जी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे…

अमेठीSep 24, 2018 / 05:12 pm

Hariom Dwivedi

congress president Rahul gandhi

राफेल डील पर राहुल ने पीएम को घेरा, कहा- मुझसे आंख नहीं मिला सकते मोदी जी

अमेठी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि राफेल डील पर चौकीदार (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) और रक्षा मंत्री (निर्मला सीतारमण) चुप क्यों हैं? अब देश की जनता जानना चाह रही है कि क्या भारत औ फ्रांस के बीच कोई सीक्रेट डील हुई है? कहा कि नरेंद्र मोदी जी मेरी आंख में आंख नहीं मिला सकते।
राहुल गांधी ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि चौकीदार बनना चाहते हैं। लेकिन देश का चौकीदार फ्रांस जाता है और कहता है कि अनिल अंबानी को कान्‍ट्रैक्‍ट देना है। ऐसे में अब देश समझना चाहता है कि देश के चौकीदार ने क्‍या किया?
मोदी नहीं मिला सकते आंख
प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी मेरी आंख से आंख नहीं मिला सकते, क्योंकि देश के जवानों और शहीदों के वह 30 हजार के रुपये ले गये। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि विजय माल्या देश का पैसा लेकर विदेश चला गया, लेकिन देश वित्त मंत्री अरुण जेटली ने न तो सीबीआई को कुछ बताया और न ही ईडी, जबकि वह उससे बात करते हैं।
बीजेपी ने तो देश का विकास किया और न ही अमेठी का
राहुल गांधी ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो हमने देश को जोड़ने का काम किया था। सड़कें बनवाई थीं। हमने अमेठी का विकास किया। एचएएल को कॉन्ट्रेक्ट देकर अमेठी के लोगों को रोजगार देने का काम किया है। लेकिन जबसे बीजेपी सत्ता में आई है न तो अमेठी का विकास हुआ और न ही देश का।
राहुल गांधी ने शेयर किया वीडियो
राहुल गांधी ने ट्विटर पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि भारत के ‘कमांडर इन थीफ’ के बारे में दुखद सच्चाई। इस वीडियो में एक जर्नालिस्ट भारत और फ्रांस की बीच हुई राफेल डील के लेकर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति के बयानों को बता रहा है। वीडियो में मौजूद शख्स कह रहा है कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने राफेल डील के बारे में कहा कि भारत सरकार की ओर से अंबानी की कंपनी का नाम सुझाया गया था और उनके पास कोई च्वॉइस नहीं थी। शख्स ने कहा कि, ओलांद लेफ्ट विंग से प्रेसिडेंट थे। उनके शासन काल में इतना बड़ा घोटाला सामने आया है। शख्स ने इस वीडियो में पीएम मोदी और रिलायंस पर कई आरोप लगाए गए हैं। ये विवाद फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के उस बयान के बाद खड़ा हुआ जिसमें उन्होंने कहा है कि भारत सरकार ने फ्रांस को अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफेंस के अलावा कोई विकल्प ही नहीं दिया था। ओलांद के मुताबिक, भारत सरकार ने राफेल बनाने वाली कंपनी डसॉल्ट के लिए अंबानी की कंपनी का इकलौता विकल्प दिया था। पीएम मोदी ने साल 2015 में जब राफेल सौदे को अमली जामा पहनाया था, तब ओलांद ही फ्रांस के राष्ट्रपति थे।

Home / Amethi / राफेल डील पर राहुल ने पीएम को घेरा, कहा- मुझसे आंख नहीं मिला सकते मोदी जी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो