scriptजिला पंचायत राज विभाग ने किया ऐलान, शादी रचाई शौचालय पाइए | jila panchayat rajya vibhag announce to give toilet in marriage up | Patrika News
अमेठी

जिला पंचायत राज विभाग ने किया ऐलान, शादी रचाई शौचालय पाइए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने के लिए जिला प्राशासन तरह तरह के पैतरे अपना रही है।

अमेठीJul 11, 2018 / 01:47 pm

आकांक्षा सिंह

amethi

जिला पंचयात राज्य विभाग ने किया एलान, शादी रचाईये शौचालय पाइए

अमेठी. नेहरू गांधी परिवार के गढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने के लिए जिला प्राशासन तरह तरह के पैतरे अपना रही है। कभी अनोखी अमेठी का अनोखा भाई तो कभी ग्रीन और रेड पर्ची का इस्तेमाल और अब शादी विवाह के कार्यक्रमों को भी इज्जत घर से जोड़ दिया गया है। जिला पंचायत राज विभाग ने ऐलान कर दिया है शादी आप रचाइए इज्जत घर हम देंगे। यही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में शादी-विवाह के आयोजन की तलाश के लिए ग्राम प्रधान व सचिव को जिम्मेदारी तय कर दी गई है, जो पात्र नए वर वधू की तलाश कर वर पक्ष को शौचालय का उपहार भेंट करेंगे।

अमेठी में इज्जत घर के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए कई योजनाएं संचालित की जा चुकी हैं, जिसमें अनोखी अमेठी का अनोखा भाई, लंच विद डीएम के बाद अब शादी के कार्यक्रम को भी शामिल कर लिया गया है। इसके पहले भी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शादी रचाने वाले साढ़े चार सौ जोड़ों को जिला पंचायतराज विभाग ने इज्जतघर का उपहार दिया था। इसमें जिले के 13 ब्लाक के लाभार्थियों को शामिल किया गया था। मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के तहत वर पक्ष की ओर से आवेदन लिया जाएगा। घर में इज्जत घर न होने पर सचिव के पास एक पत्र के साथ शादी का कार्ड लगाकर देने व स्वीकृत पत्र मिलने पर इज्जत घर निर्माण की पहली किश्त छह हजार रुपये मुहैया कराई जा रही है। इज्जत घर निर्माण पूरा होने के बाद शेष छह हजार की धनराशि भी दी जाएगी। कार्ड पर स्वच्छ भारत मिशन का लोगो छपवाने पर मिलेगा उपहार ।इस तरह विभाग ने इज्जतघर उपहार देने की योजना भी चलाई है। इसके लिए शादी का कार्ड छपवाते समय स्वच्छ भारत मिशन का लोगो भी छपवाना होगा। ऐसा करने पर इज्जत घर के साथ उपहार डीएम द्वारा भेंट किया जाएगा। गत वर्ष 23 नवंबर को अमेठी के टीकरमाफी निवासी प्रदीप अग्रहरि ने स्वच्छ भारत मिशन का लोगो छपवाया था। विवाह कार्यक्रम के बाद नए जोड़े को तत्कालीन डीएम योगेश कुमार ने सम्मानित कर स्वच्छ भारत मिशन का ब्रांड एंबेस्डर बनाने का प्रस्ताव भेजा था। सामूहिक विवाह योजना के तहत वितरित किए 450 इज्जत घर

Home / Amethi / जिला पंचायत राज विभाग ने किया ऐलान, शादी रचाई शौचालय पाइए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो