scriptइस एमएलसी का बयान, कहा झारखंड चुनाव में खुद को हारता हुए देख बीजेपी लेकर आई सीएए और एनआरसी कानून | mlc said caa and nrc introduced fearing loss of election in jharkhand | Patrika News
अमेठी

इस एमएलसी का बयान, कहा झारखंड चुनाव में खुद को हारता हुए देख बीजेपी लेकर आई सीएए और एनआरसी कानून

एमएलसी का बयान, कहा भारतीय जनता पार्टी कोई दल नही बल्कि भारतीय जनता पार्टी देश को गुमराह करने वाला देश को तोड़ने वाला एक तंत्र

अमेठीFeb 08, 2020 / 09:52 am

Karishma Lalwani

इस एमएलसी का बयान, कहा झारखंड चुनाव में खुद को हारता हुए देख बीजेपी लेकर आई सीएए और एनआरसी कानून

इस एमएलसी का बयान, कहा झारखंड चुनाव में खुद को हारता हुए देख बीजेपी लेकर आई सीएए और एनआरसी कानून

अमेठी. एमएलसी दीपक सिंह ने भाजपा (BJP) सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कोई दल नही बल्कि भारतीय जनता पार्टी देश को गुमराह करने वाला देश को तोड़ने वाला एक तंत्र है। सीएए और एनआरसी जैसे कानून भारतीय जनता पार्टी तब लेकर आती है जब देश के कई प्रांतों में चुनाव होने वाले थे। देश तोड़ने के लिए या तोड़ने का संदेश देने के लिए कानून बनाए जाने की कोई जरूरत नहींहै। ये कानून तब लाया गया था जब भारतीय जनता पार्टी झारखंड के चुनाव में खुद को हारता हुआ देख रही थी। झारखंड की जनता ने सीएए और एनआरसी पर अपना रिजल्ट दे दिया है।

Home / Amethi / इस एमएलसी का बयान, कहा झारखंड चुनाव में खुद को हारता हुए देख बीजेपी लेकर आई सीएए और एनआरसी कानून

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो