scriptप्रियंका की मौजूदगी में बच्चों ने पीएम को कहे अपशब्द, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने ईसी से की कार्रवाई की अपील | NCPCR urged ec to take action against priyanka gandhi amethi video | Patrika News
अमेठी

प्रियंका की मौजूदगी में बच्चों ने पीएम को कहे अपशब्द, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने ईसी से की कार्रवाई की अपील

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने प्रियंका गांधी के सामने बच्चों द्वारा दिए गए पीएम के खिलाफ नारे पर कार्रवाई की अपील की है

अमेठीMay 02, 2019 / 06:04 pm

Karishma Lalwani

priyanka gandhi

प्रियंका की मौजूदगी में बच्चों ने पीएम को कहे अपशब्द, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने ईसी से की कार्रवाई की अपील

अमेठी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में बीते दिनों कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का बच्चों के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में प्रियंका के सामने कुछ बच्चे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए चौकीदार चोर है के नारे लगा कर उनके लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल भी कर रहे हैं। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने इस वीडियो पर संज्ञान लिया है। हालांकि, अपनी सफाई में प्रियंका का कहना है कि यह अधूरा सच है।
प्रियंका ने बताया इसे एडिटिड वीडियो

प्रियंका का कहना है कि उन्होंने बच्चों को पीएम के खिलाफ नारे लगाने से मना किया था। लेकिन भाजपा वालों ने रिकार्डिंग को एडिट कर असली वीडियो पार्ट को हटा दिया। प्रियंका का कहना है कि भाजपा वाले उनपर आरोप लगा रहे हैं, जो उनकी पुरानी आदत है। उन्होंने बच्चों को ऐसे कोई भी नारे लगाने से मना किया था, जो गलत हैं या पीएम के खिलाफ हैं।
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1123880085063372803?ref_src=twsrc%5Etfw
चुनाव आयोग ने लिया एक्शन

वीडियो के सामने आने के बाद से कांग्रेस पार्टी सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने वीडियो को ट्वीट कर प्रियंका का विरोध जताया था। वीडियो को लेकर विरोध बढ़ता देख राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने चुनाव आयोग से चुनाव प्रचार में बच्चों के इस्तेमाल पर कार्रवाई करने का आग्रह दिया है।

Home / Amethi / प्रियंका की मौजूदगी में बच्चों ने पीएम को कहे अपशब्द, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने ईसी से की कार्रवाई की अपील

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो