पीएम आवास के लाभार्थियों की दी चाबी दिछौली गांव में स्मृति ने जमीनी कार्यकर्ताओं को गुलदस्ता दे कर सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्मानित किया। फिर पीएम आवास के लाभार्थियों को प्रचीनात्मक आवास की चाभी दी, मनरेगा के लाभार्थियों को भी सम्मानित किया, शौचालय के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए, दिव्यांग, विधवा पेंशन लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र दिया, मत्स्य पालन के लाभार्थियों को भी प्रमाण पत्र दिए। इसके साथ ही स्मृति ने चौपाल में आई महिलाओं के बच्चों को अपने हाथ से खीर खिलाई उनसे बात की। गर्भवती महिलाओं की गोदभराई भी की। उनके कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।
यह भी पढ़ें