scriptकोरोना संकट के बीच अमेठी में सियासी जंग, कांग्रेस ने स्मृति पर लगाए आरोप | smriti irani gave this reply on blame game between congress and bjp | Patrika News
अमेठी

कोरोना संकट के बीच अमेठी में सियासी जंग, कांग्रेस ने स्मृति पर लगाए आरोप

कोरोना जंग के बीच उत्तर प्रदेश के अमेठी में सियासी जंग छिड़ गई है

अमेठीApr 20, 2020 / 12:44 pm

Karishma Lalwani

कोरोना संकट के बीच अमेठी में सियासी जंग, कांग्रेस ने स्मृति पर लगाए आरोप

कोरोना संकट के बीच अमेठी में सियासी जंग, कांग्रेस ने स्मृति पर लगाए आरोप

अमेठी. कोरोना (COVID-19) जंग के बीच उत्तर प्रदेश के अमेठी में सियासी जंग छिड़ गई है। यहां लॉकडाउन में लोगों की मदद करने पर स्मृति ईरानी बनाम राहुल गांधी (Rahul Gandhi) तो था ही, अब आरोप प्रत्यारोपों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। कांग्रेस (Congress) ने सांसद स्मृति ईरानी पर कांग्रेस कार्यालय पर छापेमारी का आरोप लगाया, तो पलटवार कर स्मृति ईरानी ने फेक न्यूज न फैलाने की अपील की। वहीं, जिलाधिकारी ने छापा पड़ने की बात से इंकार कर दिया।
स्मृति ईरानी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘आदरणीय कांग्रेस कृपया फेक न्यूज ना फैलाएं। आपके कार्यकर्ता 25 मार्च से अमेठी में इसी प्रशासन के माध्यम से पास लेकर राहत देने के नाम पर घूम रहे हैं। आज तक इसी प्रशासन ने अमेठी को कोरोना मुक्त रखा है। इन्हें परेशान और बदनाम ना करें।’
https://twitter.com/INCIndia?ref_src=twsrc%5Etfw
यह है मामला

कांग्रेस का आरोप है कि रविवार शाम को तहसीलदार की अगुवाई में कुछ प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस टीम गौरीगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंची। इसके बाद टीम सीधे राहुल गांधी के जनसंपर्क कार्यालय गई और वहां रखी राहत सामग्रियों की जांच की। वहां मौजूद लोगों से राहत सामग्रियों के बारे में जानकारी ली। ब्योरा जुटाने के बाद टीम वापस चली गई। इसके बाद दीपक सिंह ने ट्वीट कर मामले को सार्वजनिक किया।
स्मृति पर लगे छापा डलवाने का आरोप

दीपक सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘स्मृति ईरानी जी आप बड़ी भूल कर रही हैं, खुद आपने मंत्रालय से अमेठी को कुछ दिया नहीं, अगर राहुल जी प्रियंका जी मदद कर रही है तो अधिकारियों से छापा डलवा जा रहा है, यह सब सामान अमेठी की उस जनता के लिए है जो कांग्रेस के परिवार जैसी है। छापा मारने वाले अधिकारियों का जबाब देना पड़ेगा।’
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने भी आरोप लगाया गौरीगंज में कांग्रेस दफ्तर पर छापे मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि शायद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी द्वारा अमेठी की जनता को दी जा रही मदद योगी सरकार को हजम नहीं हुई। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा को राजनीति छोड़ कर मिल कर मदद करनी चाहिए।
https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%85%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%A0%E0%A5%80?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इन आरोपों पर सांसद स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर कोरोना से जंग लड़ रहे प्रशासन को बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया है। बता दें कि अमेठी में अब तक कोरोना का कोई मामला नहीं सामने आया है।

Home / Amethi / कोरोना संकट के बीच अमेठी में सियासी जंग, कांग्रेस ने स्मृति पर लगाए आरोप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो