scriptशौचालय निर्माण में अनियमितता की ग्रामीणों ने की शिकायत | Villagers complain of irregularities in the construction of toilets | Patrika News
अमेठी

शौचालय निर्माण में अनियमितता की ग्रामीणों ने की शिकायत

सहायक विकास अधिकारी पंचायत भगौती प्रसाद पांडेय को जांच अधिकारी बनाकर खड़ंजा व शौचालय निर्माण में अनियमितता की जांच कराई

अमेठीSep 19, 2018 / 06:50 pm

Mahendra Pratap

amethi

शौचालय निर्माण में अनियमितता की ग्रामीणों ने की शिकायत

अमेठी. अमेठी जिले के संग्रामपुर ब्लॉक के करौंदी ग्राम सभा में इज्जत घर व खड़ंजा के निर्माण की प्रधान, सेक्रेटरी व एडीओ पंचायत मिलकर इज्जत तार-तार कर रहे हैं। ग्रामीणों ने निर्माण में अनियमितता की शिकायत किया था, जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह ने उक्त ग्राम सभा का स्थलीय निरीक्षण कर शिकायत की। ग्राम सभा के प्रथम खाता के संचालन पर रोक लगा दी थी और सहायक विकास अधिकारी पंचायत भगौती प्रसाद पांडेय को जांच अधिकारी बनाकर खड़ंजा व शौचालय निर्माण में अनियमितता की जांच कराई। उनकी जांच में भी शिकायत सही पायी गई फिर भी अभी सिर्फ प्रथम खाता बन्द करने के बाद कोई कार्यवाही नहीं कि गयी।
लाभर्थियों को नहीं मिली राशि

इतना ही नहीं बल्कि ग्राम पंचायत निधि से करौंदी गांव में बनवाई गई इंटरलॉकिंग सड़क पहली बरसात में ही लगभग 15 मीटर बह गई, जो अनियमितता व भ्रष्टाचार की पोल खोलने के लिए अपने आप में ही काफी है। शौचालय का निर्माण ग्राम प्रधान व पंचायत सेक्रेटरी अपने आदमियों से करा रहा है। किसी भी लाभार्थी के खाते में अनुदान के 12 हजार की राशि को नहीं भेजा गया। दबंगई के बल पर अपने आदमियों से शौचालय का निर्माण अनियमितता पूर्ण कराया जा रहा है। ग्राम सभा में आधे अधूरे शौचालय का निर्माण प्रधान ने सेक्रेटरी/सहायक विकास अधिकारी पंचायत संग्रामपुर की शह पर मानक के विपरीत कराया।
करौंदी गांव में बने शौचालय की छत आज तक नहीं हो सकी और न ही शौचालय के गड्ढे के ऊपर ढक्कन ही लगा। शौचालय निष्प्रयोज्य साबित हो रहा है। करौंदी ग्राम सभा को ओडीएफ गांव अधिकारियों की मिलीभगत से घोषित करने की तैयारी हो रही है। मोदी सरकार की पहल है कि गांव के हर घर में शौचालय हो लेकिन आज भी स्थिति यह है कि गांव में खुले में शौच किया जाता है। इससे संक्रमण फैलने का खतरा रहता है।

Home / Amethi / शौचालय निर्माण में अनियमितता की ग्रामीणों ने की शिकायत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो