भीषण गर्मी में पंखे-कूलर फेल हो रहे हैं और बिजली कटौती कोढ़ में खाज का काम कर रही है। विद्युत समस्याओं को लेकर लोगों ने सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा है।
बगरू में भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती ने लोगों का चैन छीन लिया है। बगरू में दिन में बार-बार बिजली गुल होने की समस्या से परेशान लोगों के सब्र का बांध शनिवार को टूट गया। गुस्साए लोग समस्याओं को लेकर विद्युत निगम कार्यालय पर पहुंचकर धरने पर बैठ गए। करीब डेढ़ घंटे तक लोगों ने प्रदर्शन कर विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण की मांग की। धरने के बाद सहायक अभियंता राजेश कुमार मीणा व कनिष्ठ अभियंता राहुल पाण्डे को ज्ञापन सौंपा। एईएन ने शीघ्र समस्याओं का निस्तारण का आश्वासन दिया। धरने पर बैठे लोगों ने बताया कि कस्बे में आए दिन लाइनों की मरम्मत व अन्य कार्यों को लेकर बिजली कटौती की जा रही है। भीषण गर्मी में जहां पंखे-कूलर फेल हो रहे हैं। वहीं बिजली कटौती कोढ़ में खाज का काम कर रही है।
24 घण्टे विद्युत सप्लाई से जोड़ा जाए
ज्ञापन में मांग की गई कि बगरू विद्युत निगम की ओर से आम आदमी की शिकायत सुनने के लिए कार्यालय पर उपभोक्ता शिकायत व निवारण हेल्प डेस्क बनाई जाए। जिससे आम आदमी को भटकना नहीं पड़े और उसका समाधान हो सके। बगरू नगर पालिका के पूरे क्षेत्र को 24 घण्टे विद्युत सप्लाई से जोड़ा जाए। साथ ही एफआरटी टीम को रात के समय शिकायत निस्तारण के लिए पाबंद किया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।
अवैध बस्ती में कनेक्शन, पट्टे वाले लगा रहे चक्कर
धरना दे रहे लोगों ने बताया कि बगरू नगर पालिका क्षेत्र के लोगों को पुश्तैनी मकान, पट्टा व रजिस्ट्री होने के बाद विद्युत कनेक्शन के लिए चक्कर काटने पड़ते हैं। जबकि बगरू नगर पालिका के नाले के पास अवैध कच्ची बस्ती के लोगों को विद्युत कनेक्शन तुरन्त दे दिया जाता है। जबकि उनके पास जरूरी दस्तावेज भी नहीं हैं। लोगों ने बगरू के मुख्य बाजारों में क्षतिग्रस्त विद्युत खंभों को बदलने की भी मांग की। इसके साथ ही झूलते तारों को दुरुस्त करने की मांग की गई। बिजली समस्या के लिए हेल्प लाइन नंबर पर कर्मचारी मौजूद रहे और समस्या का तुरन्त समाधान हो। गर्मी में बार-बार बिजली के ट्रिपिंग व अघोषित विद्युत कटौती को बंद किया जाए। समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने धरना समाप्त किया। साथ ही विद्युत संबंधी समस्याओं के लिए टोल फ्री नंबर 18001806507 पर शिकायत की अपील की।
विद्युत संकट : आमजन की जुबानी
बगरू व्यापार मंडल में मुख्य बाजारों में खंभे क्षतिग्रस्त हो चुके हैं लेकिन उन्हें बदला नहीं जा रहा। ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। साथ ही झूलते तारों को दुरुस्त कराया जाए।
-रविगणेश अग्रवाल, बगरू
भीषण गर्मी को देखते हुए बगरू में बार-बार बिजली गुल होने की समस्या बढ़ रही है। ऐसे में बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अधिकारियों ने 10 दिन में 24 घंटे बिजली आपूर्ति का वादा किया है। ऐसा नहीं हुआ तो फिर घेराव किया जाएगा।
-गिरिराज चौधरी, पार्षद नगर पालिका बगरू
स्थानीय स्तर पर भी हैल्प डेस्क होनी चाहिए। जहां 24 घंटे कर्मचारी भी मौजूद रहे और लोगों की समस्याएं सुनकर उनका शीघ्र निस्तारण कराए। लेकिन ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है फिर लोगों को कैसे राहत मिल पाएगी।
-हेमंत सिंघाटिया, छात्र नेता
विद्युत वितरण निगम में बिजली कनेक्शन के लिए सरल कार्यशैली होनी चाहिए जिससे उपभोक्ता को आसानी से विद्युत कनेक्शन मिल सके। वहीं गर्मी के समय बिजली कटौती पूरी तरह बंद की जानी चाहिए।
-अनिल प्रजापत, बगरू