शिक्षा

Indian Navy SSR/MR Result 2025: इंडियन नेवी अग्निवीर रिजल्ट जारी, यहां से करें डायरेक्ट डाउनलोड

Indian Navy SSR/MR Result 2025: इंडियन नेवी अग्निवीर SSR/MR रिजल्ट 2025 जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट agniveernavy.cdac.in पर जाकर अपना रिजल्ट PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं। जानें आगे की प्रक्रिया।

2 min read
Jun 20, 2025
Indian Navy SSR MR Result 2025 OUT (Image Source: AI)

Indian Navy SSR/MR Result 2025: भारतीय नौसेना ने अग्निवीर SSR और MR भर्ती परीक्षा 2025 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट agniveernavy.cdac.in पर जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा 22 मई से 26 मई 2025 के बीच दी थी, वे अब अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं।

रिजल्ट के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को अब शारीरिक दक्षता परीक्षा (PFT) और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा, जो 30 जून 2025 से शुरू होने वाला है।

विवरणजानकारी
परीक्षा का नामइंडियन नेवी अग्निवीर SSR/MR 2025
परीक्षा आयोजक संस्थाभारतीय नौसेना
परीक्षा तिथि (MR)22 से 24 मई 2025
परीक्षा तिथि (SSR)25 से 26 मई 2025
रिजल्ट जारी होने की तिथि19 जून 2025
अगला चरणPFT (फिजिकल टेस्ट) और मेडिकल परीक्षा
आधिकारिक वेबसाइटagniveernavy.cdac.in

कैसे चेक करें Indian Navy SSR MR Result?

रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें।

सबसे पहले agniveernavy.cdac.in पर जाएं।

होमपेज पर "Indian Navy Agniveer SSR/MR Result 2025" लिंक पर क्लिक करें।

लॉगिन पेज पर अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड डालें।

'Application Dashboard' में जाकर 'Result' सेक्शन पर क्लिक करें।

आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट PDF खुल जाएगा जिसमें रोल नंबर, मार्क्स और क्वालिफाइंग स्टेटस होगा।

भविष्य के लिए PDF को डाउनलोड करके सेव कर लें।

रिजल्ट PDF में क्या जानकारी होगी? (Indian Navy SSR MR Result PDF)

उम्मीदवार का नाम

रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर

सेक्शन-वाइज कुल अंक

पास/फेल स्टेटस

राज्यवार और कैटेगेरी वाइज कट-ऑफ मार्क्स

अगला चरण: PFT और मेडिकल परीक्षा

जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं उन्हें अब स्टेज-2 यानी फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल एग्जाम में भाग लेना होगा। स्टेज-2 की शुरुआत 30 जून 2025 से होगी और इसके लिए एडमिट कार्ड वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। उम्मीदवारों को ईमेल और SMS के जरिए भी सूचना दी जाएगी।

डायरेक्ट लिंक से करें रिजल्ट डाउनलोड: Indian Navy Agniveer Result 2025

नोट: सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी तैयारी स्टेज-2 के लिए शुरू कर दें और सभी डाक्यूमेंट्स रखें।

Updated on:
20 Jun 2025 11:25 am
Published on:
20 Jun 2025 11:24 am
Also Read
View All

अगली खबर