Jharkhand Home Guard Vacancy 2025: झारखंड होमगार्ड भर्ती 2025 के तहत कुल 1614 पदों पर भर्ती की जा रही है जिसके लिए 9 जुलाई से 16 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस भर्ती में 7वीं और 10वीं पास उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता, हिंदी लेखन और तकनीकी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
Jharkhand Home Guard Vacancy 2025: झारखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी है। अगर आपने अब तक होमगार्ड भर्ती 2025 के लिए आवेदन नहीं किया है तो अब आपके पास एक और सुनहरा मौका है। राज्य गृह रक्षा वाहिनी ने आवेदन की तारीख एक बार फिर से बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 9 जुलाई से 16 जुलाई 2025 तक recruitment.jharkhand.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जारी नोटिस के अनुसार, भारी बारिश, नेटवर्क की समस्या और ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में शिकायतें मिलने के कारण यह फैसला लिया गया। बहुत से उम्मीदवार समय रहते आवेदन पूरा नहीं कर सके थे, इसलिए समिति ने आवेदन विंडो को दोबारा खोलने का निर्णय लिया है।
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1614 पदों पर होमगार्ड की नियुक्ति की जाएगी।
ग्रामीण गृह रक्षक (Home Guard): 1276 पद
नियुक्ति क्षेत्र: कांके, लापुंग, तमाड़, ओरमांझी, नामकुम, सिल्ली सहित अन्य ग्रामीण प्रखंड
ग्रामीण होमगार्ड: न्यूनतम 7वीं पास
शहरी होमगार्ड (यदि पद हों): न्यूनतम 10वीं पास
आयु सीमा: आवेदक की उम्र 1 जनवरी 2025 को न्यूनतम 19 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। इसके अनुसार, केवल वही उम्मीदवार पात्र माने जाएंगे जिनकी जन्म तिथि 1 जनवरी 1985 से 31 दिसंबर 2005 के बीच है।
| वर्ग | न्यूनतम लंबाई | सीना |
|---|---|---|
| सामान्य/OBC/BC | 162 सेमी | 79 सेमी |
| SC/ST | 157 सेमी | 76 सेमी |
सभी वर्गों के लिए न्यूनतम लंबाई: 148 सेमी
सीने की माप आवश्यक नहीं
उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के आधार पर होगा।
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
हिन्दी लेखन परीक्षा
तकनीकी दक्षता परीक्षा (केवल शहरी पदों के लिए)
सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 200 रुपये
शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन शुरू: 9 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तारीख: 16 जुलाई 2025
वेबसाइट: recruitment.jharkhand.gov.in