शिक्षा

राजस्थान PTET परीक्षा 2025 का रिजल्ट जल्द, जानें सीट आरक्षण और कॉलेज अलॉटमेंट डिटेल्स

Rajasthan PTET Result 2025 जल्द ही वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी ptetvmoukota2025.com पर जाकर अपना रिजल्ट रोल नंबर और जन्मतिथि के माध्यम से चेक कर सकेंगे। रिजल्ट के आधार पर छात्रों को बीएड व इंटीग्रेटेड कोर्स में एडमिशन के लिए कॉलेज आवंटित किए जाएंगे।

2 min read
Jun 30, 2025
Rajasthan PTET Result 2025 (Image: Gemini)

Rajasthan PTET Result 2025: राजस्थान पीटीईटी 2025 परीक्षा में शामिल हुए लाखों छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU), कोटा की ओर से आयोजित की गई इस परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.com पर घोषित किया जाएगा। उम्मीदवार अपना रिजल्ट रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगइन करके देख सकेंगे।

कब हुई थी परीक्षा और क्या है प्रक्रिया?

राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) 2025 का आयोजन 15 जून 2025 को दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय बीए-बीएड/बीएससी-बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए किया गया था। परीक्षा के बाद 19 जून को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी और उम्मीदवारों को 21 जून तक आपत्तियां दर्ज करने का मौका मिला था। विषय विशेषज्ञों द्वारा समीक्षा के बाद 24 जून को फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है और अब इसी के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया है।

ऐसे चेक करें अपना Rajasthan PTET Result 2025

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.com पर जाएं।

होम पेज पर दिख रहे 'BA BSc 4 Year B.Ed Result 2025' लिंक पर क्लिक करें।

अब नया पेज खुलेगा, जहां अपनी डिटेल्स (रोल नंबर और DOB) डालकर लॉग इन करें।

लॉग इन करने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।

रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

काउंसलिंग और सीट आवंटन

रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को प्राप्त अंकों के आधार पर कॉलेज आवंटित किए जाएंगे। इसके लिए ऑनलाइन मोड में काउंसलिंग प्रक्रिया चलाई जाएगी। अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में भाग लेने के लिए समय पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होगा।

वर्ग / श्रेणीआरक्षण प्रतिशत (%)
अनुसूचित जाति (SC)16%
अनुसूचित जनजाति (ST)12%
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)21%
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)10%
अति पिछड़ा वर्ग (MBC)5%
दिव्यांग उम्मीदवार5%
महिलाएं8%
तलाकशुदा महिलाएं2% (8% में शामिल)
विधवा महिलाएं2% (8% में शामिल)
नोट: महिला आरक्षण का कुल प्रतिशत 8% है, जिसमें तलाकशुदा और विधवा महिलाओं को प्राथमिकता दी गई है।

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें और किसी भी अपडेट या सूचना के लिए संबंधित यूनिवर्सिटी या कॉलेज की वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

Also Read
View All

अगली खबर